शराब दुकान वाले से रंगदारी वसुली, कलेक्टर से की गई शिकायत
मीडिया कर्मी को भी दी गई धमकी
मनोज शुक्ला की रिपोर्ट
'हमसफर मित्र न्यूज'
रायपुर, शराब के दुकानों पे लगे सुरक्षा गार्डों से काल मी एजेंसी द्वारा 15 से 20 हजार की मांग गार्डो ने रायपुर कलेक्टर से की शिकायत इस संदर्भ में काल मी एजेंसी द्वारा मीडिया कर्मी को मिली धमकी,
रायपुर,शराब की देशी विदेशी दुकानों पर लगे सुरक्षा गार्डों रायपुर कलेक्टर के यहाँ शिकायत पत्र दिया है, सुरक्षा कर्मियों ने शिकायत पत्र में आरोप लगाया है कि काल मी एजेंसी के एरिया ऑफिसर कृष्णा राजपूत द्वारा गार्डो से 15 से 20 हजार की मांग की जाती है,नही देने पर गाली गलौज देकर उनको काम से हटा दिया जा रहा है,इसकी जानकारी मीडिया को हुई तो मीडिया द्वारा एजेंसी के अधिकारी नरेंद्र से इस विषय मे बात करने पर की क्यों गरीब आदमियों का आप लोग द्वारा शोषण किया जा रहा है तो एजेंसी के नरेंद्र ने किसी मोहम्मद नाम के आदमी से मीडिया कर्मी को धमकी दिलाया इन सब बातों से ऐसा लगता है अब छत्तीसगढ़ में कानून नाम की कोई चीज नही रह गई है,गरीबों का खूलेआम शोषण किया जा रहा है जब मीडिया इसपे सवाल करती है तो मीडिया कर्मी को भी धमकाया जा रहा है।
No comments:
Post a Comment