दुष्कर्म के फरार आरोपी बिहार से गिरफ्तार - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Wednesday, August 11, 2021



 दुष्कर्म के फरार आरोपी बिहार से गिरफ्तार 

'बालकृष्ण राय सागर' की रिपोर्ट 

'हमसफर मित्र न्यूज' 


युवती से दुष्कर्म कर फरार आरोपी को कोरबा पाली पुलिस ने बिहार से किया गिरफ्तार पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल सर के दिशा निर्देश पर विशेष टीम गठित कर भेजी गई थी बिहार। 

आरोपी मोहम्मद इम्तियाज पिता मोहम्मद संबर उम्र 28 साल निवासी ग्राम -शाकुंड, थाना-शाकुंड, जिला- भागलपुर, बिहार को निवास पर ही टीम द्वारा दबिश देकर और घेरा बंदी कर धर दबोचे गए। 

विवरण: पुलिस अधीक्षक श्री भोज राम पटेल सर द्वारा अपराध समीक्षा मीटिंग उपरांत लगातार गंभीर प्रकरणों के फरार आरोपियों को विशेष टीम बनाकर त्वरित धरपकड़ करने निर्देशित किया गया है इसी कड़ी में समस्त थाना प्रभारी अपने थाना क्षेत्र के विभिन्न अपराधो की स्वयं भी समीक्षा करते हुए अपराध घटित करने वाले आरोपियों पर त्वरित कार्यवाही कर रहे हैं जिन प्रकरणों में आरोपी घटना घटित कर फरार हो जाते हैं ऐसे प्रकरणों में लगातार थाना टीम के द्वारा मुखबीर लगाकर आरोपियों की धरपकड़ की कार्रवाई की जा रही है।*थाना पाली के एक प्रकरण में प्रार्थिया की लिखित आवेदन दिनांक 14. 6. 2021 को थाना पाली प्रभारी  के समक्ष पेश होकर एक लिखित आवेदन पेश की थी जिसमें आरोपी इम्तियाज द्वारा प्रार्थिया के साथ जबरन दुष्कर्म किया गया और फरार हो गया।  प्रार्थिया के साथ हुए अनाचार के कारण प्रार्थिया गर्भवती हो गयी। उक्त शिकायत पर पर थाना पाली में तत्काल अपराध क्रमांक 155 / 2021 धारा 376 (2)(N) 417IPC &(3) (V)SC/ST Act अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कारवाही में लिया गया।

       आरोपी घटना को अंजाम देने के उपरांत फरार हो गया था प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक  श्री भोज राम पटेल द्वारा शीघ्र आरोपी का पतासाजी कर धड़पकड़ करने थाना प्रभारी को निर्देशित दिए गए। उक्त निर्देशों के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कीर्तन राठौर सर व नव पदोन्नत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसडीओपी कटघोरा श्री रामगोपाल करियारे के मार्गदर्शन पर फरार आरोपी मोहम्मद इमतियाज की पतासाजी व गिरफ्तारी थाना प्रभारी पाली निरीक्षक श्री पौरुष पुर्रे के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया।

          विवेचना दौरान ज्ञात हुआ कि आरोपी घटना कारित कर अपने मूल निवास बिहार फरार हो गया है आरोपी के पतासाजी  व गिरफ्तारी हेतु विशेष टीम उपनिरीक्षक इंद्रनाथ नायक, प्रधान आरक्षक खगेश राठौर, आरक्षक राम कुमार पाटले, आरक्षक सुनील जोशी, आरक्षक नरेश यादव को बिहार रवाना किया गया जहां आरोपी मोहम्मद इम्तियाज पिता मोहम्मद संबर उम्र 28 वर्ष, निवासी ग्राम-शाकुंड, थाना -शाकुंड, जिला- भागलपुर, (बिहार) अपने निवास स्थान पर उपस्थित मिला जिसे गिरफ्तार कर थाना पाली जिला कोरबा छत्तीसगढ़ लाया गया।

         घटना के सम्बंध में पूछताछ किया गया जिसे घटना कारित करना स्वीकार किया और अपराध कबुल करने पर आरोपी के विरुद्ध विधिवत कारवाही हेतु न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

          आरोपी की पतासाजी, गिरफ्तारी नव पदोन्नत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामगोपाल करियारे के मार्गदर्शन, थाना प्रभारी पौरुष पुर्रे के नेतृत्व में गठित विशेष टीम जिसमें उपनिरीक्षक इंद्रनाथ नायक, प्रधान आरक्षक खगेश राठौर, आरक्षक राम कुमार पाटले, आरक्षक सुनील जोशी, आरक्षक नरेश यादव तथा साइबर सेल टीम कोरबा की महत्वपूर्ण और उल्लेखनीय भूमिका रही।

No comments:

Post a Comment