मंगलवार को दुकान से बेचा सामान , 3900 रुपये कटा चालान - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Wednesday, August 11, 2021



मंगलवार को दुकान से बेचा सामान , 3900 रुपये कटा चालान 

'राकेश खरे' की रिपोर्ट 

'हमसफर मित्र न्यूज' 


दीपका। मंगलवार को साप्ताहिक बंद के बावजूद कुछ लोग हाफ शटर खोलकर दुकान से सामान विक्रय कर रहे थे जिस पर प्रशासन की टीम ने अलग-अलग मामलों में कुल ₹3900 का चालान काटा है। और समझाइश देकर दुकान बंद करा दिया भविष्य में दोबारा साप्ताहिक बंदी का उल्लंघन करने पर उक्त दुकानों को सील करने की चेतावनी दी गई है। नायब तहसीलदार दीपका शशि भूषण सोनी ने बताया कि जिले में साप्ताहिक बंद घोषित करने के बावजूद लोगों के द्वारा दुकान और घर की आड़ में साथ ही कुछ लोगों द्वारा आधा शटर खोलकर सामान की बिक्री किए जाने की शिकायत मिलने पर छापामार कार्रवाई किया गया जिसमें पकड़े जाने पर मौके पर यह कार्रवाई की गई।

No comments:

Post a Comment