भाजपा जिला झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ द्वारा हस्ताक्षर अभियान एवं जन जागरण कार्यक्रम किया गया।।।।
'हमसफर मित्र न्यूज'
बिलासपुर । जिला भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ द्वारा बिलासपुर विधानसभा में आज राज्य सरकार के खिलाफ 6 सूत्री मांगों को लेकर झुग्गी बस्तियों में जन जागरण एवं हस्ताक्षर अभियान किया गया ।
हस्ताक्षर अभियान में जिला संयोजक पल्लव धर , विनोद भोई , सुरेश पटेल , राखी केवट , साधु केवट , ओम प्रकाश भोई , मुन्नी केवट , सती केवट , मना राम केवट , सुनीता भाई , सुख मत केवट , सरिता भोई , शिव शंकर केवट , दीपिका केवट , राधिका भाई , महादेव केवट , गोविंदा केवट , अनीता केवट , कौशल केवट , राजकुमारी केवट , लक्ष्मीन केवट सहित झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता उपस्थित थे ।।।
No comments:
Post a Comment