भारतीय जनता युवा मोर्चा बिल्हा मण्डल की प्रथम कार्यसमिति बैठक सम्पन्न
बिल्हा /बरतोरी से 'नरेश जायसवाल' की रिपोर्ट
'हमसफर मित्र न्यूज'
बिल्हा ।बिल्हा- सर्वप्रथम भारत माता एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी श्यामा प्रसाद मुखर्जी के छाया प्रति पर पुष्पांजलि अर्पित किया गया उसके पश्चात अतिथियों का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत करके कार्यक्रम प्रारंभ किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से भूपेंद्र सवन्नी ,सोमेश तिवारी मंडल अध्यक्ष ,रौशन सिंह जिला उपाध्यक्ष ,सौरभ कौशिक जिला महामंत्री, जिला प्रभारी कोमल ठाकुर ,अशोक कौशिक पूर्व जिला पंचायत सदस्य ,डॉ. रामकुमार कौशिक महामंत्री ,छोटेलाल शर्मा महामंत्री,नीरज यादव प्रशिक्षण प्रमुख,मयंक शर्मा प्रदेश कार्य समिति सदस्य , डॉ. लक्ष्मण यादव जनपद सदस्य प्रतिनिधि बरतोरी, बिल्हा भाजयूमो मण्डल अध्यक्ष बिल्हा इंद्रजीत क्षत्रिय ,भाजयूमो महामंत्री केतन वर्मा, परमेश्वर राजपूत,उपाध्यक्ष अमित कौशिक, भोला साहू भाजयुमो ,कोषाध्यक्ष जितेंद्र जोगी,प्रशिक्षण प्रमुख मोहन राजपूत भाजयूमो बिल्हा मण्डल के अश्विन साहू उपस्थित रहे ।
पदाधिकारी एवं कार्यसमिति को 2023 के विधानसभा चुनाव के लिए भाजयुमो ने कमर कसते हुए प्रत्येक बूथ पर काम कर ईकाई को मजबूत करने की बात कही एवं आलाकमान के निर्देश के मुताबिक भाजयुमो के सभी पदाधिकारी,जिले के हर बूथ तक पहुंचेगें । कार्यकर्ताओं को नियुक्त कर,उन्हें केन्द्र सरकार की नीतियों,योजनाओं और कार्यो के साथ प्रदेश की कांग्रेस सरकार के झूठे वायदे.धर्मांतरण सहित बेरोजगारी भत्ता एवं बढ़ती बरोजगारी, अनियमितता, पर राज्य सरकार की जमकर आलोचना की और भूपेश सरकार को हर मोर्चे पर विफल बताया।
इस दौरान भाजयुमो बिल्हा मंडल के अध्यक्ष इंद्रजीत क्षत्रिय ने स्वागत उद्बोधन देते हुए सभी को आश्वस्त करते हुए कहा की युवा मोर्चा बिल्हा मंडल के कार्यकर्ता सदैव कंधे से कंधा मिलाकर प्रदेश सरकार(कांग्रेस) के ख़िलाफ़ कड़ी लड़ाई लड़ने के लिए तैयार है।मंच का संचालन मंडल के महामंत्री केतन वर्मा ने किया आभार प्रकट मंडल के महामंत्री परमेश्वर राजपूत ने किया ।इस बैठक में युवा मोर्चा बिल्हा मंडल के मीडिया प्रभारी नरेश जयसवाल. सचिन राजपूत, मनीष कौशिक मुकेश यादव, मोनू यादव, अमित वर्मा, मनहरण नेताम ,आशु कौशिक, पारस , संदीप कौशिक, सुनील सेन ,मनीष यादव, गांधी यादव, कोमल जांगड़े, प्रशान्त पांडेय व समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment