फेडरेशन के आंदोलन को स्वास्थ्य संयोजकों का समर्थन - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Wednesday, August 25, 2021

 फेडरेशन के आंदोलन को स्वास्थ्य संयोजकों का समर्थन

आंदोलन के दिन टीकाकरण और शिशु संरक्षण माह होगा प्रभावित

हरीश सन्नाट की रिपोर्ट 

'हमसफर मित्र न्यूज' 






स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ छ ग द्वारा फेडरेशन के समर्थन में ३ सितंबर को सामूहिक अवकाश लेकर स्वास्थ्य कर्मचारी भी आंदोलन में शामिल होंगे, जिसके कारण उक्त दिवस में नियमित टीकाकरण , और कोविद टीकाकरण के साथ।  वर्तमान माह में संचालित शिशु सरक्षण माह भी  प्रभावित होगा , जिसमे बच्चो को टीकाकरण ,  ९ माह से ५ वर्ष तक के बच्चो को विटामिन ए की खुराक, आयरन सिरप का वितरण किया जाना है। संघ के प्रदेश अध्यक्ष टार्जन गुप्ता और प्रदेश सचिव प्रवीण ढीढवंशी ने बताया कि भूपेश सरकार कर्मचारियों के प्रति उदासीन हो रवैया अपना रही है, वो भूल रही है की सरकार की सारी योजनाओं का धरातल पर सफल क्रियावयन का माध्यम कर्मचारी ही होता है, आज देश, प्रदेश में सरकार जिन योजनाओं को लेकर वाहवाही बटोर रही है उसका कारण छत्तीसगढ़ के कर्मचारी है, जिनके बदौलत भूपेश सरकार की सभी योजना जनता तक पहुंच रही है।

महंगाई भत्ता कर्मचारियों का अधिकार है, जो देय तिथि से मिलना चाहिए। सत्ता में आने से पहले कर्मचारियों को जो सपने दिखाए गए थे वो चकनाचूर होते नजर आ रहे है, डी ए, क्रमोन्नति, पदोन्नति , वेतनविसंगती जैसी हर छोटी मांग के लिए अगर कर्मचारियों को सड़क पर उतरना पड़े तो सरकार की उदासीनता साफ उजागर होती है।  कांग्रेस पार्टी के घोषणा पत्र के वादे सत्ता की चकाचौंध में धुंधली हो गई है , जो सरकार को नजर नहीं आ रही है। संघ के मीडिया प्रभारी हरीश सन्नाट, महामंत्री आर के अवस्थी ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री को घोषणा के बाद भी कोरोना काल में स्वास्थ्य संयोजकों को न ही भत्ता मिला और ना ही वेतनमान में बढ़ोत्तरी। के वादे पूरे हुए, यहां तक कि पार्टी के घोषणा पत्र में स्वास्थ्य संयोजकों की वेतनविसंगती दूर  करने के वादे भी दूर हो गए है, ऐसे में कोरोना योद्धाओं के लिए आंदोलन के अलावा और कोई रास्ता नजर नहीं आ रहा है।

स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ छ ग के उप प्रांता ध्यक्ष मिर्जा कासिम बेग, हरीश जायसवाल, रेजिना तिर्की, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष सरोज बाघमार, रामशिला साहू, सेवती साहू, के. रिजवी, प्रचार प्रसार मंत्री प्रकाश सिन्हा, प्रवक्ता देवराज विश्वकर्मा, सह सचिव मो जहांगीर, आर के शर्मा द्वारा संयुक्त रूप से प्रदेश के स्वास्थ्य कर्मचारियों से अपील किए है की फेडरेशन के आंदोलन में सम्मिलित होकर आंदोलन को सफल बनाएंगे।

No comments:

Post a Comment