हेलो डाक्टर बिलासपुर: बच्चे बीमार हो रहे हैं तो डा. श्रीकांत गिरि करेंगे मार्गदर्शन - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Wednesday, August 25, 2021

 

हेलो डाक्टर बिलासपुर: बच्चे बीमार हो रहे हैं तो डा. श्रीकांत गिरि करेंगे मार्गदर्शन

हेलो डाक्टर कार्यक्रम में बच्चों की बीमारी से संबंधित सवालों का मिलेगा जवाब

'पं. गणेशदत्त राजू तिवारी' की रिपोर्ट 

'हमसफर मित्र न्यूज' 





बिलासपुरः हेलो डाक्टर के माध्यम से पाठकों को विशेषज्ञों से रूबरू कराया जाता है। पाठक फोन के माध्यम से अपने सवाल पूछ सकते हैं। इसी कड़ी में 26 अगस्त को हैलो नईदुनिया में शिशु भवन में शिशु रोग विशेषज्ञ डा. श्रीकांत गिरि मौजूद रहेंगे। वे इस दौरान छोटे बच्चों से संबंधित बीमारियों पर पाठकों के सवालों का जवाब देंगे।

श्रीकांत वर्मा मार्ग में हंसा विहार स्थित नईदुनिया कार्यालय में 26 अगस्त की दोपहर 12 से एक बजे तक डा. श्रीकांत मौजूद रहेंगे। वे एक घंटे तक पाठकों का फोन उठाएंगे। वे बच्चों की बीमारियों से संबंधित आवश्यक परामर्श माता-पिता को देंगे। साथ ही बच्चों को स्वस्थ रखने का तरीका बताएंगे। वैसे भी इन दिनों बार-बार बच्चों की बिगड़ती तबीयत ने अभिभावकों को परेशान कर दिया है।

ऐसे में आवश्यक है कि उनके स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिया जाए। वैसे भी कोरोना की तीसरी लहर के दौरान बच्चों के संक्रमित होने की आशंका है। लेकिन डा. श्रीकां ऐसी सलाह देंगे कि बच्चों को तीसरी लहर में पूरी तरह से सुरक्षित रखा जा सकेगा। इसके अलावा बच्चों के टीकाकरण संबंधित सवालों का जवाब देते हुए पाठकों का मार्गदर्शन करेंगे। इस दौरान बच्चों द्वारा की जा रही आनलाइन पढ़ाई और मोबाइल, टीवी की लत व उसके गंभीर परिणाम की जानकारी देंगे।


 इन नंबरों पर लगाएं फोन

26 अगस्त की दोपहर 12 से एक बजे तक हेलो नईदुनिया कार्यक्रम चलेगा। इस दौरान पाठक नईदुनिया के दूरभाष नंबर 07752-471102 पर और मोबाइल नंबर 9752447336 पर फोन लगाकर बच्चों की बीमारी व समस्याओं से संबंधित सवाल पूछ सकेंगे। इस दौरान वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डा. श्रीकांत गिरि फोन पर पाठकों का मागदर्शन करेंगे।


No comments:

Post a Comment