खड़ी गाड़ी से पेट्रोल चोरी से रहवासी परेशान, शिकायत के बाद भी पुलिस मौन - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Wednesday, August 25, 2021

 

खड़ी गाड़ी से पेट्रोल चोरी से रहवासी परेशान, शिकायत के बाद भी पुलिस मौन 

'शकुंतला शर्मा' की रिपोर्ट 

'हमसफर मित्र न्यूज' 


रायपुर,राजधानी,धरसींवा के टेकारी गाँव स्थित परसूलीडीह हाउसिंग बोर्ड के रहवासी,आये दिन खड़ी गाड़ियों से पेट्रोल चोरी से परेशान,जिसको लेकर पुलिस में कई बार शिकायत की गई लेकिन पुलिस का रवैया अफसोस जनक,

रायपुर,राजधानी धरसींवा के टेकारी ग्राम स्थित परसूलीडीह हाउसिंग बोर्ड कालोनी के रहवासी आये दिन खड़ी गाड़ियों से पेट्रोल चोरी को लेकर परेशान हैं,जिसको लेकर कालोनीवासियों द्वारा थाना विधानसभा में कई बार शिकायत की गई है पुलिस ने इस मामले एक दो लोगों को पकड़ा भी लेकिन उनपर किसी प्रकार की कार्यवाही नही होने के कारण चोरों का हौसला बढ़ता ही जा रहा है, 

आप को बतादें एक तो जनता खुद पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों से परेशान हैं ऊपर से पेट्रोल चोरी हो जाने से और भी ज्यादा परेशान हैं,हाउसिंग बोर्ड कालोनी में EWS मकान एक कमरे का होता है,जिसमे किसी तरह मध्यमवर्गीय परिवार एडजस्ट करके रहतें हैं, दिन भर काम धंधा करके शाम को घर आते हैं,घर में इतनी जगह रहती नही की लोग अपनी बाइक को घर के अंदर खड़ी कर सके जिसके कारण उनकी मजबूरी बाइक घर के बाहर खड़ी करतें हैं,उसी मजबूरी का फायदा असमाजिक तत्वों द्वारा आये दिन उठाया जाता है,घर के बाहर खड़ी गाड़ियों से पेट्रोल चुरा ले जातें हैं इतना ही नहीं जिस गाड़ियों से पेट्रोल नही निकाल पाते उस गाड़ियों को छतिग्रस्त कर देतें हैं जिसको लेकर रहवासी आये दिन परेशान रहतें हैं,कालोनी वाशियों द्वारा प्रशासन से अनुरोध किया गया है आउटर की कालोनियों में रात में कम से कम एक बार पुलिस विभाग द्वारा  पेट्रोलिंग तो होना चाहिये,

No comments:

Post a Comment