[अनुसंधान]
अब दिल का इलाज होगा मकड़ी के जहर से
लेखक - 'मनितोष सरकार' (संचालक /संपादक - 'हमसफर मित्र न्यूज')
'हमसफर मित्र न्यूज'
वैज्ञानिकों ने अब दुनिया की सबसे खतरनाक मकड़ी के जहर से दिल का इलाज करने का दावा किया है। जिन मरीजों को हार्ट अटैक का संभावना है उसे अब दुनिया की सबसे खतरनाक मकड़ी फनेल बेब नामक मकड़ी के जहर से इलाज संभव होगा। क्वींसलैंड यूनिवर्सिटी के डॉ नाथन पल्पंत एवं प्रोफेसर ग्लेन किंग और विक्टर चेंग कार्डियक रिसर्च इंस्टीट्यूट के प्रोफेसर पीटर मैक्डॉनल्ड ने मिलकर मकड़ी के जहर से हृदय रोग का इलाज खोज की है। फेनल बेब मकड़ी के जहर में ऐसा मॉलिक्यूल पाए गए हैं जो हार्ट अटैक के बाद दिल में होने वाले डैमेज रोक सकते हैं। इसकी मदद से हृदय ट्रांसप्लांट करवाने वाले मरीजों के हृदय की लाइफ भी बढ़ाई जा सकेगी।
वैज्ञानिकों द्वारा रिसर्च करने पर सामने आया कि मकड़ी के जहर में पाए जाने वाले एचआई 1 ए नामक प्रोटीन ब्रेन स्ट्रोक के 8 घंटे बाद जब एक मरीज को यह प्रोटीन दिया गया तो पता चला है कि यह ब्रेन में हुए डैमेज को रिपेयर करता है। यही से हार्ट की कोशिकाओं को रिपेयर करने के प्रयास हुए। इस दवा का इस्तेमाल इमरजेंसी में भी किया जा सकेगा।
फनेल बेब मकड़ी के जहर में जो एचआई 1 ए प्रोटीन पाया जाता है यह हृदय से निकलने वाले डेथ सिग्नल को रोकने का काम करता है। ऐसा होने पर कोशिकाओं की मौत होने से रोका जा सकता है। इस प्रोटीन के मदद से डोनर के जरिए डोनेट किए जाने वाले हृदय की कोशिकाओं सुधार हो सकेगा। इस तरह हृदय रोग का इलाज संभव हो पाएगा।
No comments:
Post a Comment