हत्या कर जमीन में दफनाया शव बरामद
गणेशदत्त राजू तिवारी की रिपोर्ट
'हमसफर मित्र न्यूज'
25अगस्त2021बुधवार मस्तुरी थाना क्षेत्र के नगर पंचायत मल्हार का मामला, संदिग्धों से पूछताछ जारी, नगरपंचायत मल्हार में हत्या कर शव जमीन में दफनाने का सनसनी खेज मामला बुधवार को उजागर हुआ है। जमीन में शव गड़ा होने की खबर लगते ही ग्राम में सनसनी फैल गई। लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर सी एस पी सृष्टि चंद्राकर मैडम,नायब तहसीलदार निलिमा अग्रवाल,मस्तुरी टी आई प्रकाश कांत जी, मल्हार चौंकी प्रभारी शंकर गोस्वामी जी,नगर पंचायत के पटवारी और कोटवारों पूरे टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जमीन की खुदाई कर शव को बाहर निकाला गया। टीम ने नगर के जनप्रतिनिधियों के सामने शव का पंचनामा बनाया। मृतक के परिजन दादी मौके पर पहुंच कर मृतक की पहचान दीपक लोहार पिता जगदीश लोहार उम्र (35)निवासी नगर पंचायत मल्हार के रूप में किया। पुलिस ने शव का पीएम के भेज दिया है। वहीं मामले में प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।
पुलिस के मुताबिक मल्हार मे पुरातात्विक गढ का चौंकीदार ने सुचना दिया कि छोटे गढ मल्हार मे छःबाई चार का मिट्टी दबा दिखाई दे रहा जिसमें किसी को मार कर दबा दिया लग रहा है चौंकीदार से सूचना मिली। पुलिस जानकारी पर मौके पर पहुंचे। यहां खुदाई कराई तो शव बरामद हुआ जिसकी पहचान नगर के ही दीपक लोहार बताया गया। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने दीपक लोहार की हत्या की और यहां छोटे गढ पेड़ और झाडिय़ों के बीच गड्ढा खोदकर शव को दफना दिया।
गांजा का आदी था मृतक,
परिचितों ने बताया मृतक दीपक लोहार घर में दादी के साथ रहता था। लोभे गांजा का आदी था। 18 अगस्त से मृतक लापता था। जिसकी गुमशुदगी की शिकायत थाने में या चौंकी मे नहीं किया गया था।इधर, प्रकरण मे पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर रही है। मामले में पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है। सूत्रों का कहना है संदिग्ध से पूछताछ में वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों से जुड़े सुराग पुलिस के हाथ लग सकती है। पुलिस जल्द ही मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी कर हत्या के कारण का पटाक्षेप करेगी।
जमीन में दफन शव बरामद किया गया है। मृतक की हत्या की गई है। मामले में प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही हत्या के आरोपी पुलिस गिरफ्त में होगे।
No comments:
Post a Comment