वृक्षारोपण कर मनाया अपना जन्मदिन मुकेश
पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल का लिया आशिर्वाद
'हमसफर मित्र न्यूज'
बिलासपुर । भाजपा युवा नेता एवं समाजसेवी(संस्थापक "साथी फाउंडेशन")श्री मुकेश राव जी ने अपना जन्मदिन माननीय पूर्व मंत्री श्री अमर अग्रवाल जी से मार्गदर्शन प्राप्त कर, वृक्षारोपण कर एवं जरूरतमंदो को खाना बाट कर मनाया। इन कार्यक्रमों से उन्होंने यह संदेश भी दिया कि covid 19 के समय में ऑक्सीजन की कमी के कारण काफी हमारे साथी लोगो की जाने गई,इसलिए हमे हमारे आस - पास में ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाना चाहिए।ताकि ऑक्सीजन की कमी ना हो।हर व्यक्ति को
जरूरतमंदो की मदद किसी भी रूप में करनी चाहिए।साथी फाउंडेशन का नारा
"साथी साथ निभाना,एक अकेला थक जाए तो मिलकर हाथ बढ़ाना।"
वृक्षारोपण ग्राम पंचायत महमंद के शासकीय विद्यालय में किया गया।
इस कार्यक्रम में भाजपा युवा कार्यकर्ता एवं साथी फाउंडेशन के सदस्य शामिल थे।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित श्री चन्द्र प्रकाश सूर्या जी(जिला अध्यक्ष अनुसूचित जाति),ओम प्रकाश सूर्या जी (सचिव, हिन्दू महासभा),माधव साहू जी (मंत्री युवा मोर्चा, गतोरा मंडल),ओम तिवारी जी(मंत्री युवा मोर्चा, रेल्वे मंडल),दर्शन खत्री जी(कार्यालय प्रभारी,रेलवे मंडल),आकाश बेहरा जी(महामंत्री,किसान मोर्चा रेलवे मंडल),रणवीर पति जी(मीडिया प्रभारी, युवा मोर्चा रेलवे मंडल) नरेंद्र कश्यप जी(युवा मोर्चा गतोरा मंडल)।
साथी फाउंडेशन के सदस्य :- मोहन बाबू जी,राजा ठाकुर जी,राहुल तिवारी जी, देव कश्यप जी,उमाशंकर सिंह जी,विनोद मिश्रा जी, रवि पासी जी,विकास पासी जी,ममता पासी जी,रंजन सूर्यवंशी जी,राम पासी जी आदि युवा साथी उपस्थित थे।



No comments:
Post a Comment