*भारतीय जनता युवा मोर्चा रेलवे मंडल की कार्यसमिति बैठक आज दिनांक 6 अगस्त शुक्रवार को संपन्न हुई*
बिलासपुर से मुकेश राव की रिपोर्ट
'हमसफर मित्र न्यूज'
भाजपा प्रदेश युवा मोर्चा एवं जिला युवा मोर्चा के अहवान में,हमारे बड़े भाई *युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष श्री निखिल केसरवानी जी* के निर्देशानुसार *भाजपा युवा मोर्चा रेलवे मंडल की प्रथम कार्यसमिति बैठक* 06/08/21 को रिक्रिएशन क्लब,कंस्ट्रक्शन कॉलोनी,बिलासपुर में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत *भारत माता* को नमन करते हुए किया गया।
इस कार्यक्रम में *युवा मोर्चा जिला प्रभारी एवं पूर्व युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष श्री दीपक सिंह ठाकुर जी, रेलवे जोन प्रभारी एवं डीआरयूसीसी मेंबर श्री विजय सिंह जी,इस कार्यक्रम के प्रभारी एवं युवा मोर्चा जिला प्रशिक्षण प्रमुख श्री आदित्य तिवारी जी,रेलवे मंडल अध्यक्ष श्री संदीप दास जी,रेलवे मंडल महामंत्री एवं पूर्व पार्षद श्री प्रकाश यादव जी* ने इन सभी युवाओं को बधाई देकर अपना अनुभव बताते हुऐ युवा मोर्चा के आगामी *कार्यवृत्त मंडल पदाधिकारी एवं कार्यसमिति को 2023 के विधानसभा चुनाव* के लिए भाजयुमो ने कमर कसते हुए हर एक बूथ को मजबूत करने को कहा गया।
*जिला प्रभारी श्री दीपक सिंह ठाकुर जी* ने *सन् 1978* में *युवा मोर्चा संगठन* के बनने में आए कठिन परिस्थितियों एवं *श्री श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी, श्री दीन दयाल उपाध्याय जी* के बलिदानों से अवगत कराया।
जिले से इस कार्यक्रम के प्रभारी *श्री आदित्य तिवारी जी*
ने युवाओं को उन्हें *केन्द्र सरकार की नीतियों,योजनाओं और कार्यो के बारे में बताया। प्रदेश की कांग्रेस सरकार के झूठे वायदे,धर्मांतरण,किसान को बोनस,युवाओं को नौकरी सहित बेरोजगारी भत्ता, बढ़ती बेरोजगारी एवं धर्मांतरण पर राज्य सरकार की जमकर आलोचना की और भूपेश सरकार* को हर मोर्चे पर विफल बताया।
*रेलवे जोन प्रभारी श्री विजय सिंह जी,रेलवे मंडल अध्यक्ष श्री संदीप दास जी एवं रेलवे मंडल महामंत्री श्री प्रकाश यादव जी* ने अपने अनुभवों को साझा करते हुए युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को अपना मार्गदर्शन दिया।
*इस दौरान भाजपा युवा मोर्चा, रेलवे मंडल के अध्यक्ष श्री मुकेश राव जी ने स्वागत उद्बोधन एवं मंच संचालन किया। मंडल के महामंत्री श्री अनिल ओरांव जी एवं श्री अमन सिंह जी ने सभी का आभार प्रकट किया*।
*इस बैठक में उपस्थित युवा मोर्चा के पधाधिकारी श्री भूपेन्द्र शर्मा जी(मंत्री),श्री ओम तिवारी जी (मंत्री),श्री रणवीर पति जी (सोशल मीडिया प्रभारी),श्री वेंकट राजू जी(कार्यालय प्रभारी),श्री राहुल महंती जी(कार्यसमिति सदस्य),श्री बॉबी सपकाल जी(प्रशिक्षण प्रमुख),श्री आकाश बेहरा जी,श्री अंकित सोनकर जी,श्री सागर भारद्वाज जी,श्री ओजस जी, श्री नीलेश जी,श्री समीर बेरिया जी,श्री रवि दास जी,श्री मुकुल सिंह राजपूत जी,श्री दिलीप जी,श्री विकास पासी जी,श्री राहुल बैरिसला जी*,
*कन्या शक्ति:- कु. ज्योत्सना अंजलि पाले जी, कु. कामना पाले जी, कु. नेहा जी, कु. सुरभि जी* आदि कार्यकर्ता गण उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment