पहली बारिश में गिरी 'भ्रष्टाचार' की सीलिंग:5 महीने पहले 16 लाख रुपए खर्च कर CHC में बनाए गए थे 3 कमरे; डालना था लिंटर, लगा दिया शेड, हजारों के उपकरण खराब - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Wednesday, August 4, 2021



 पहली बारिश में गिरी 'भ्रष्टाचार' की सीलिंग:5 महीने पहले 16 लाख रुपए खर्च कर CHC में बनाए गए थे 3 कमरे; डालना था लिंटर, लगा दिया शेड, हजारों के उपकरण खराब

विकास खंड चिकित्साधिकारी (BMO) डॉ. निखिलेश गुप्ता CGMSC को घटिया निर्माण के लिए जिम्मेदार बता रहे हैं। उनका कहना है कि जिस समय कमरों का निर्माण कार्य चल रहा था, तभी लिंटर डालने के लिए कहा था। 

पं. गणेशदत्त राजू तिवारी की रिपोर्ट 

'हमसफर मित्र न्यूज' 




तखतपुर। तखतपुर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) के कमरों की छतें 5 महीने भी नहीं टिक सकीं। पहली बारिश में ही कमरों में लगाए गए शेड में सीलन आ गई और फॉल सीलिंग गिरने लगी। इसके चलते वहां रखे हजारों रुपए के उपकरण भी खराब हो गए हैं। 16 लाख रुपए खर्च कर इन कमरों का निर्माण कराया गया था। अब अफसर इसके लिए इंजीनियर को दोष दे रहे हैं। उनका कहना है कि लिंटर डालना था, पर मनमाना काम हुआ।

लगतार फॉल सीलिंग गिरने से वहां काम कर रहे कर्मचारी भी डर के साए में हैं। उन्हें चिंता है कि कभी भी उनके ऊपर सीलिंग गिर सकती है।

दरअसल, तखतपुर स्थित CHC में वैक्सीनेशन के लिए फरवरी में 3 कमरे बनवाए गए थे। तीनों कमरों में टाइल्स सहित टिन शेड और फॉल सीलिंग का काम किया गया था। पहले मानसून ने ही इसकी रंगत बिगाड़ दी। बारिश होने के साथ ही शेड से पानी अंदर गिरने लगा, सीलन आ गई और फाल सीलिंग नीचे गिर गई। इन कमरों का निर्माण कार्य छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कारपोरेशन लिमिटेड (CGMSC) की ओर से किया गया था।

CHC में वैक्सीनेशन के लिए फरवरी माह में 3 कमरे बनवाए गए थे। तीनों कमरों में टाइल्स सहित टीन शेड और फॉल सीलिंग का काम किया गया था।

हादसे को लेकर डर के साए में कर्मचारी, उपकरण भी खराब हुए

लगातार फॉल सीलिंग गिरने से वहां काम कर रहे कर्मचारी भी डर के साए में है। उनको चिंता रहती है कि कभी भी उनके ऊपर सीलिंग गिर सकती है। वहीं कमरों में फीजियोथेरैपी के लिए मंगवाए गए हजारों रुपए के उपकरण खराब हो चुके हैं। राहत की बात बस इतनी है कि कमरे बनने के बाद 45+ का वैक्सीनेशन किया गया था। उस दौरान हादसा नहीं हुआ। इसके बाद 18+ के लिए CHC के पास स्थित सांस्कृतिक भवन में टीकाकरण किया जा रहा है।

पहली बारिश में ही कमरों में लगाए गए शेड में सीलन आ गई और फॉल सीलिंग गिरने लगी। इसके चलते वहां रखे हजारों रुपए के उपकरण भी खराब हो गए हैं।

अफसर बोले- CGMSC जिम्मेदार, इंजीनियर की हो चुकी मौत

CHC में इन कमरों का निर्माण कार्य कराने वाले इंजीनियर की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो चुकी है। अब विकास खंड चिकित्साधिकारी (BMO) डॉ. निखिलेश गुप्ता CGMSC को घटिया निर्माण के लिए जिम्मेदार बता रहे हैं। उनका कहना है कि जिस समय कमरों का निर्माण कार्य चल रहा था, तभी लिंटर डालने के लिए कहा था। इसके बाद भी इंजीनियर ने अच्छा काम करने की बात कही, और अब ये टूट-टूटकर गिर रहा है।

No comments:

Post a Comment