(NEET ) नीट 2021 की परीक्षा 12 सितम्बर को होगी, केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने ट्वीट के माध्यम से अवगत कराया
बिलासपुर से 'गौतम बोन्दरे' की रिपोर्ट
'हमसफर मित्र न्यूज'
नीट की परीक्षा को लेकर लाखों विद्यार्थी काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे थे अब उनका इंतजार खत्म हो चुका है। अब NEET की परीक्षा का आयोजन 12 सितंबर 2021 को किया जाएगा ।पहले यह परीक्षा 1 अगस्त 2021 को होनी थी।केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने ट्वीट कर बताया की नीट की परीक्षा 12 सितंबर 2021को होगी। इस दौरान कोविड-19 गाइडलाइंस का पालन किया जाएगा। NTA की वेबसाइट पर मंगलवार से इसकी आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। पहले नीट का एक्जाम 2021 का आयोजन देश के 155 शहरों में होने वाला था पर अब देशभर में 198 शहरों में नीट की परीक्षा होगी । 2020 से इस बार ज्यादा2021मे परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे।परीक्षा केंद्रों की संख्या भी 3862 से बढ़ा दी गई है।'
केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने कहा कोविड-19 प्रोटोकॉल को देखते हुए सभी छात्रों को सेंटर पर ही फेस मास्क उपलब्ध कराए जाएंगे एंट्री व एग्जिट गेट पर भीड़ न लगे, इसके लिए अलग अलग रिपोर्टिंग टाइम दिए जाएंगे। रजिस्ट्रेशन कॉन्टेक्टलैस होगा। पूरा सैनिटाइजेशन किया जाएगा
नीट 2021 के लिए आवेदन की प्रक्रिया मंगलवार, 13 जुलाई 2021 से शुरू होगी। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की वेबसाइट nta.ac.in या एनटीए नीट की वेबसाइट ntaneet.nic.in पर शाम 5 बजे ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म का लिंक जारी किया जाएगा। इन दोनों में से किसी भी वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

No comments:
Post a Comment