टिकारी के आंगनबाड़ी केंद्र में मनाया गया वजन त्यौहार - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Tuesday, July 13, 2021

 

टिकारी के आंगनबाड़ी केंद्र में मनाया गया वजन त्यौहार

मल्हार से 'पं. गणेशदत्त राजू तिवारी' की रिपोर्ट 

'हमसफर मित्र न्यूज' 




मस्तुरी। छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त महामंत्री राजकुमार टिकारी ने बताया कि त्तीसगढ़ से कुपोषण को ख़त्म करने छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के मंशानुरूप  और महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया के नेतृत्व में पूरे छत्तीसगढ़ के आंगनबाड़ी केंद्रों में वजन त्यौहार मनाया जा रहा है जो कि दिनाँक 07 जुलाई से प्रारंभ होकर 16 जुलाई तक चलेगा.

इसी तारतम्य में मस्तुरी ब्लॉक के ग्राम पंचायत टिकारी के आंगनबाड़ी केंद्र में 12 जुलाई सोमवार को वजन त्यौहार मनाया गया जहां बच्चों के वजन, लम्बाई और उनके शारीरिक मापदंड का अवलोकन किया गया.

राजकुमार अंचल जी ने आगे बताया कि शासन द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को विशेष रूप से प्रशिक्षण देकर इस कार्यक्रम को परिणाम तक पहुंचाने व माता पिता को इस हेतु जागृत करने को कहा गया है

साथ ही आयु के अनुसार वजन मापदंड बनाया गया है जिसमे लाल, पीला और हरा रंग का सूचकांक बनाया गया है जो कि क्रमशः गम्भीर कुपोषित , मध्यम कुपोषित व स्वस्थ बच्चों की श्रेणी को दर्शाता है. जिसमे अगर बच्चा लाल रंग की श्रेणी में आता है तो उसे विशेष देखभाल , पीले रंग में सामान्य देखभाल व हरे रंग में मौजूदा पोषण को अपनाने बताया जा रहा है| कार्यक्रम में प्रदेश महामंत्री राजकुमार अंचल के सहित  आंगनबाड़ी कार्यकर्ता , सहायिका मितानिन उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment