नशे की हालत में एवं तीव्र गति से वहां चलाने वालों पर यातायात की प्रभावी कार्यवाही - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Tuesday, July 13, 2021



नशे की हालत में एवं तीव्र गति से वहां चलाने वालों पर यातायात की प्रभावी कार्यवाही

बिलासपुर से 'राकेश खरे' की रिपोर्ट 

'हमसफर मित्र न्यूज' 


श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री दीपक झा ने महत्वपूर्ण दिशानिर्देश यातायात पुलिस को प्राप्त हुआ है जिसमे शहर यातायात प्रबंध व्यवस्था व संचालन को और अधिक सुदृढ़ किए जाने निर्देशित किये हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश के तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ( यातायात) श्री रोहित बघेल ने यातायात के सभी थानों यातायात कोतवाली ,लिंकरोड,मंगल, तिफरा सरकंडा को निरीक्षको की उपस्थिति में सघन चेकिंग अभियान  के अंतर्गत नियमो का पालन ना करने वालो पर कार्यवाही एवं नशे की हालत में वाहन चलाने वाले वाहन चालकों पर कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।

नशे की हालात में वाहन चलाने वालो पर कार्यवाही के आदेश पर यातायात लिंकरोड ,कोतवाली, मंगल निरीक्षक श्री एस0 एक्का, अरविंद किशोर खलखो, बृजलाल भराजद्वार द्वारा ब्रीथ एनेलाइजर अल्को मीटर के माध्यम से वाहन चालकों को श्रीकांत वर्मा मार्ग, मंगल चौक, शनिचरी रपटा में चेक किया गया । ऐसे वाहन चालक जो नशे की हालत में वाहन चलाते पाये गए ऐसे चालको पर मोटर व्हीकल एक्ट की धारा-185 की कार्यवाही के अंतर्गत कुल 14 वाहन चालकों पर चालान बनाकर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया ,जिसमें  06 वाहन चालकों पर 66,800/- प्रशमन शुल्क प्राप्त किया गया अन्य प्रकरण लंबित हैं।

अभियान में  दुर्घटनाओं को ध्यान में रखते आज उप पुलिस अधीक्षक (यातायात) सुश्री ललिता मेहर द्वारा तीव्र गति से वाहन चलाने वालों पर कार्यवाही की गई साथ ही  सकरी वाईपास , कोनी तुर्काडीह मोड़,लाल खदान, एवं छतौना मोड़ पर  शहर की सीमा से प्रवेश करने वालो एवं बाहर जाने वालों सभी वाहनों में सीटबेल्ट एवं हेलमेट लगाने वाले वाहन चालकों पर यातायात की प्रभावी कार्यवाही की गईं।

No comments:

Post a Comment