केंद्रीय जेल में विधिक जागरुकता शिविर, दी कानूनी जानकारी
बिलासपुर से 'राकेश खरे' की रिपोर्ट
'हमसफर मित्र न्यूज'
बिलासपुर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्ष सुषमा सावंत के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव द्वारा 27 जुलाई को केंद्रीय जेल में विधिक जागरुकता शिविर का लगाया गया। इसमें प्राधिकरण के सचिव डा. सुमित कुमार सोनी ने केंद्रीय जेल में बंद सजायाफ्ता एवं विचारधीन बंदी को विधिक साक्षरता शिविर लगाकर कानूनी जानकारी दी गई। उन्होंने केंद्रीय जेल का निरीक्षण कर वहां विचाराधीन बंदी की समस्याओं को सुना। उन्होंने बताया कि 11 सितंबर को नेशनल लोक अदालत लगाया जाएगा। शिविर में जेल अधीक्षक एसएस तिग्गा, उप जेल अधीक्षक आरआर राय आदि मौजूद थे।

No comments:
Post a Comment