रेडी टू ईट में 56 लाख की गड़बड़ी, याचिका पेश - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Wednesday, July 28, 2021



रेडी टू ईट में 56 लाख की गड़बड़ी, याचिका पेश

बिलासपुर से 'राकेश खरे' की रिपोर्ट 

'हमसफर मित्र न्यूज' 


बिलासपुर। कोरोना काल में, लॉकडाउन के कारण रेडी टू ईट का वितरण हुआ ही नहीं है, फिर भी 56 लाख का बिल जारी होने के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका - दाखिल की गई है। मामले की सुनवाई आने वाले दिनों में होगी। जनपद पंचायत लोरमी के महिला व बाल विकास विभाग के सभापति कुलेश्वर साहू ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से हाईकोर्ट में याचिका प्रस्तुत कर कहा है कि कोरोना काल में किसी भी आंगनबाड़ी केन्द्र में 13 अप्रेल से 31 मई 2021 तक रेडी टू ईट का .वितरण नहीं किया गया है। बावजूद - इसके 56 लाख रूपए का फर्जी - बिल जमा कराकर समूहों को राशि आवंटित कर दी गई है। कलेक्टर व एसडीएम से शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होने पर हाईकोर्ट के समक्ष याचिका प्रस्तुत की गई है। आने वाले दिनों में मामले की सुनवाई होगी।

No comments:

Post a Comment