अज्ञात कारणों से युवक ने लगाई फांसी पुलिस लाश को कब्जे में लेकर जुटी जांच में
मल्हार से 'पं. गणेशदत्त राजू तिवारी' की रिपोर्ट
'हमसफर मित्र न्यूज'
मस्तूरी ब्लाक के ग्राम पंचायत परसोड़ी में आज एक युवक ने 1:00 से 1:30 के बीच में फांसी लगा ली युवक का नाम सुरेश कुमार वर्मा पिता सोनाराम वर्मा उम्र 24 वर्ष है। माता पिता खेती के काम से बाहर गए हुए थे इसी बात का फायदा उठाकर युवक घर के अंदर ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया अब सोचने वाली बात यह आ रही है की इसकी भनक घर के बाजू में रह रहे उनके रिश्तेदार को भी नहीं लगी लड़के के मां बाप जब खेत से घर लौटे तो लड़के को फांसी में झूलता देख सदमे में आ गए जबकि युवक का विवाह साल भर पहले ही हुआ है घर वालों ने इसकी सूचना पचपेड़ी थाने में की जिसके पश्चात पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर लाश को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया मौके पर पहुंची पुलिस विभाग से बातचीत के दौरान पता चला कि युवक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। आसपास के लोगों से बातचीत के दौरान पता चला कि इस परिवार में इसी घर में यह दूसरी घटना है कुछ समय पहले भी इसी परिवार में ऐसी आत्महत्या वाली घटना घट चुकी है जिसका अभी तक के कोई जांच नहीं पाया गया ।

No comments:
Post a Comment