राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 25 जुलाई से 27 जुलाई तक जम्मू कश्मीर और लद्दाख के दौरे पर रहेंगे
'राकेश खरे' की रिपोर्ट
'हमसफर मित्र न्यूज'
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जम्मू कश्मीर और लद्दाख के प्रवास पर 25 जुलाई से 27 जुलाई तक रहेंगे। यहां मिली पुष्ट जानकारी के अनुसार देश के राष्ट्रपति, जो हमारी भारतीय सेनाओं के सुप्रीम कमांडर भी हैं। वे अपनी इस यात्रा के दौरान कारगिल विजय दिवस प्रोग्राम में शिरकत करेंगे। यह कार्यक्रम "द्रास वार मेमोरियल" कारगिल में आयोजित है। 2019 में राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद का इस मेमोरियल में जाने का कार्यक्रम तय हो चुका था पहले। लेकिन मौसम की खराबी की वजह से वे द्रास मेमोरियल के कार्यक्रम में नहीं पहुंच पाए। अपने मऊ जिला प्रवास में राष्ट्रपति कश्मीर घाटी में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इन कार्यक्रमों में शिक्षण संस्थाओं का एक सम्मेलन भी शामिल है।

No comments:
Post a Comment