बिल्हा क्षेत्र के बाईपास रोड सेवार में मानसिक रूप से आ रहे एक युवक को डायल 112 की मदद से चकरभाठा थाना पहुंचाया गया पूछताछ के लिए - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Wednesday, July 21, 2021



बिल्हा क्षेत्र के बाईपास रोड सेवार में मानसिक रूप से आ रहे एक युवक को डायल 112 की मदद से चकरभाठा थाना पहुंचाया गया पूछताछ के लिए 

बिल्हा से 'ज्ञानेश्वर साहू' की रिपोर्ट 

'हमसफर मित्र न्यूज' 



बिल्हा। आज दिनांक 21 जुलाई 2021 दिन बुधवार को ग्राम सेवार से ग्राम सेवार के पंच वार्ड क्रमांक 6 के रामेश्वर रजक व ज्ञानेश्वर साहू द्वारा डायल 112 को सूचना मिली है की सेवार के नेशनल हाईवे रोड बाईपास के ओवर ब्रिज के ऊपर एक व्यक्ति मानसिक रूप से प्रभावित है करके 112 को सूचना मिली सूचना मिलते ही 112 की टीम द्वारा उन्हें चकरभाठा थाना पहुंचाया गया ताकि उन्हें उनके घर तक पहुंचाया जा सके और वहां मौजूद लोगों द्वारा उन्हें बिस्किट व नाश्ता  कराया गया वह बोल रहा था कि 8 दिनों से खाना नहीं खाया है और ग्रामीणों ने कुछ मीडिया कर्मियों को सूचना दिया। रिपोर्टर के वहां पहुंचते ही पूछताछ किया साथ ही साथ 112 को बुलाया गया रिपोर्टर के पूछने पर अपना गांव कटक बताया गया और वह उर्दू में बात कर रहा था तत्पश्चात 112 की थीम आते ही उन्हें गाड़ी में बैठा कर थाना ले जाया गया और पूछताछ करने के बाद उनके घर तक पहुंचाया जाएगा अपना नाम नहीं बता पाया उम्र लगभग 35 से 40 वर्ष की है उनके जेब में कोई पहचान पत्र नहीं मिला। 

No comments:

Post a Comment