नाबालिग को भगाकर दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Wednesday, July 21, 2021



नाबालिग को भगाकर दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर से 'राकेश खरे' की रिपोर्ट 

'हमसफर मित्र न्यूज' 


नाबालिग को भगाकर दुष्कर्म करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सरकण्डा टीआई जेपी गुप्ता ने बताया, क्षेत्र में रहने वाली एक नाबालिग की इंस्ट्राग्राम में मध्य प्रदेश मुरैना निवासी राहुल बाथम उर्फ सागर से दोस्ती हो गई। शादी करने का झांसा देकर 12 जुलाई को उक्त युवक दोस्त शैलेंद्र बाथम पिता देवी राम बाथम के साथ शहर आकर दो दिन साथ में रखकर शारीरिक संबंध बनाता रहा। उसके बाद 15 जुलाई को ट्रेन से ग्वालियर जा रहे थे। सफर के दौरान नागपुर आरपीएफ ने दोनों युवकों को नाबालिग के साथ पकड़ लिया था। सूचना पर सरकण्डा पुलिस ने नाबालिग व दोनों युवकों को शहर लेकर आई। पुलिस ने धारा 363, 366, 376, 34, 4, 6 पास्को एक्ट के तहत दोनों को गिरफ्तार कर लिया। 

No comments:

Post a Comment