समोसे महंगे होने पर युवक ने दे दी जान - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Tuesday, July 27, 2021

 

समोसे महंगे होने पर युवक ने दे दी जान 

'हमसफर मित्र न्यूज' 


अमरकंटक। अनूपपुर जिले के अमरकंटक में समोसे के बढ़े हुए दाम के चलते एक युवक ने अपनी जान दे दी। मामला दरअसल कुछ ऐसा है कि अमरकंटक के बांधा इलाके में 22 जुलाई को एक युवक बजारू जायसवाल अपने दो साथियों के साथ दुकान पहुँचा जहाँ उसने चाय और समोसे आर्डर किये। चाय पीने और समोसे खाने के बाद जब दुकान पर मौजूद महिला ने पैसे मांगे तो बजारु और दुकानदार महिला के बीच विवाद हो गया। दरअसल महिला दुकानदार ने दो समोसो की कीमत 20 रुपये बताई। जबकि बजारू का कहना था कि कुछ दिनो पहले तक वह यह दो समोसे 15 रुपये में खरीदकर खाता था। इसी बात को लेकर ग्राहक बजारू और महिला दुकानदार में जमकर विवाद हो गया और बात थाने तक पहुँच गई,जिसके बाद दुकानदार कंचन साहू की शिकायत पर पुलिस ने बजारू और उसके दोस्तों के खिलाफ 294,506 व 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया। महिला दुकानदार के पुलिस में मामला दर्ज करवाने से नाराज बजारू अगले दिन यानी 23 जुलाई की सुबह उसी दुकान के सामने पहुँचा और उसने फिर से महंगे समोसे पर दुकानदार से विवाद शुरू कर दिया। और बहस के दौरान कुप्पी में साथ लाये पेट्रोल को अपने ऊपर उड़ेल लिया और आग लगा ली, देखते ही देखते बजारू के शरीर ने तेज़ आग पकड़ ली।मौके पर मौजूद लोग अचानक उसकी इस हरकत से हैरान रह गए। उन्होंने फौरन आग बुझाने की कोशिश की मगर तब तक बजारू काफी जल चुका था। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने पुलिस और एम्बुलेंस को फौरन सूचना दी। मौके पर पहुँची पुलिस ने एम्बुलेंस में बजारू को अमरकंटक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया जहाँ से उसकी गंभीर हालत के चलते उसे जिला चिकित्सालय भेज दिया गया। लेकिन इलाज के दौरान बजारू ने दम तोड़ दिया। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।  गंभीर रूप से जला बजारू आख़री सांस तक महंगे समोसे की नाराजगी चिल्ला चिल्ला कर जताता रहा। घटना के बाद पुष्पराजगढ़ एस डी ओ पी आशीष कुमार ने घटना की जांच के आदेश दिए है। जांच रिपोर्ट आनी अभी बाकी है,लेकिन महंगे समोसे ने जरूर एक जान ले ली।


'साभार' 

No comments:

Post a Comment