दर्दनाक सड़क हादसा ट्रक ने मारी मोटरसाकल को टक्कर, स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी का हाथ कटकर हुआ अलग - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Wednesday, July 28, 2021

 

दर्दनाक सड़क हादसा ट्रक ने मारी मोटरसाकल को टक्कर, स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी का हाथ कटकर हुआ अलग

'विनोद पटेल' की रिपोर्ट 

'हमसफर मित्र न्यूज' 


धरमजयगढ़। दिन प्रतिदिन सड़क हादसा में बढ़ोतरी हो रही है। जिसका मुख्य कारण खराब सड़क व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाना है। एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है धरमजयगढ़ पत्थलगांव मुख्य मार्ग में नन्दनझरिया प्रीतमा पेट्रोल पंप के पास कैप्सूल ट्रक ने मोटरसाइकिल को ठोकर मार दिया। जिसमें मोटरसाइकिल चालक की दाहिना हाथ कटकर अलग हो गया है एवं पैर में भी चोट लगी है। घटना सुबह 11 बजे की है। बताया जा रहा है कि लापरवाही पूर्वक तेज रफ्तार चलाते हुए मोटरसाइकिल को ठोकर मारी है।

घटना के बाद घायल युवक को इलाज के लिए पत्थलगांव अस्पताल भेज दिया गया है। बताया जा रहा है कि घायल व्यक्ति मोहरसाय सिदार पीएचसी सिसरिंगा में सुपरवाइजर के पद पर पदस्थ है। जो पत्थलगांव से आ रहा था। घटना की सूचना मिलते ही रैरुमा चौकी पुलिस मौके पर पहुंच कर घायल को इलाज के लिए पत्थलगांव अस्पताल भेज दिया। वहीं मौके से कैप्सूल ट्रक को पुलिस अपने सुपुर्द में ले लिया है। वहीं अपराध पंजीबद्ध कर आगे की कार्यवाही कर रही है।

No comments:

Post a Comment