जहां पर स्वास्थ्य केंद्र, वहां पर हाट बाजार क्लिनिक का आयोजन बंद हो : स्वास्थ्य संयोजक
मिशन संचालक का हाट बाजार क्लिनिक आयोजन के संबंध में जारी दिशानिर्देश के विरुद्ध हाट बाजार का क्लिनिक आयोजन।।
हरीश सन्नाट की रिपोर्ट (स्वास्थ्य संयोजक प्रदेश मीडिया प्रभारी)
'हमसफर मित्र न्यूज'
स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ छ ग द्वारा मुख्यमंत्री हाट बाजार योजना में विभागीय अधिकारियों पर शासन द्वारा प्रदत्त राशि का दुरुपयोग करने और हाट बाजार क्लिनिक के संबंध में मिशन संचालक द्वारा जारी गाइडलाइन का उल्लंघन का आरोप लगाया गया है। मिशन संचालक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा हाट बाजार क्लिनिक योजना के संबंध में जो दिशानिर्देश जारी किया गया है उसमे यह स्पष्ट उल्लेखित है की हाट बाजार क्लिनिक का आयोजन ऐसे स्थान या हाट बाजार में किया जाना है जो स्वास्थ्य केंद्र से ३ किमी या अधिक की दूरी पर हो, पहुंच में कठिनतम हो या दुर्गम जगह पर हो, किंतु जिले का अधिकारियों द्वारा स्वास्थ्य केंद्र से लगे हाट बाजार में भी अलग से हाट बाजार क्लिनिक का आयोजन कर शासन और जनता के पैसे का दुरुपयोग और बरबादी कर रहे है। स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ के प्रांताध्यक्ष टार्जन गुप्ता और प्रदेश सचिव प्रवीण ढीडवंशी ने बताया की शासन द्वारा प्रदेश की समस्त स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों के उपचार के लिए पर्याप्त मात्रा में दवाइयां उपलब्ध करा रही है, हेल्थ और वेलनेस सेंटर में अनेक प्रकार की स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ साथ सी एच ओ और २ nd ए एन एम की भी नियुक्ति की गई है, और प्राथमिक उपचार के साथ साथ शिशुओं की देखभाल और बुजुर्गो के लिए रक्तचाप और मधुमेह की जांच के साथ उपचार हेतु दवाइया भी उपलब्ध कराई गई है। संघ के उप प्रांताध्यक्ष मिर्जा कासिम बेग और मीडिया प्रभारी हरीश सन्नाट ने बताया की मुख्यमंत्री महोदय द्वारा हाट बाजार क्लिनिक योजना का मुख्य उद्देश्य स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव वाले स्थान जहा पर हाट बाजार आयोजित होते है का चिन्हांकन कर वहां स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना था, किंतु विभाग के अधिकारी स्वास्थ्य केंद्र का पास में लगने वाले जगह पर भी हाट बाजार क्लिनिक का आयोजन कर योजना के लिए प्राप्त राशि का दुरुपयोग कर रहे है, जिसके कारण स्टाफ की कमी और चिकित्सा वाहन और एंबुलेंस की कमी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ द्वारा इस संबध में मिशन संचालक को पत्र लिखकर दिशनिर्देश अनुसार हाट बाजार क्लिनिक का अयोजन। करने की मांग की है साथ में प्रतिनिधि मंडल में आर के अवस्थी महा मंत्री, सरोज बाघमार महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष, हरीश जयसवाल प्रांतीय उपाध्यक्ष , के रिजवी महिला प्रकोष्ठ, मो जहांगीर सह सचिव, रामशिला साहू महिला प्रकोष्ठ, सेवती साहू महिला प्रकोष्ठ, प्रकाश सिन्हा प्रचार प्रसार मंत्री , आर के शर्मा द्वारा संयुक्त रूप से मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल से अपील किए है की मुख्यमंत्री हाट बाजार का आयोजन दुर्गम और सुविधाविहीन क्षेत्रों में किया जाए जिससे उस क्षेत्र की जनता को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल सके।।



No comments:
Post a Comment