जिला बिलासपुर झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ द्वारा हस्ताक्षर अभियान।
बिलासपुर से 'पल्लव धर' की रिपोर्ट
'हमसफर मित्र न्यूज'
जिला बिलासपुर झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ द्वारा पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल जी एवं झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र पंडित जी बिलासपुर प्रभारी मनोज पाराशर जी जिला अध्यक्ष रामदेव कुमावत जी के मार्गदर्शन में आज झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ बिलासपुर जिला संयोजक पल्लव घर के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ शासन से राज्य के गरीब मजदूर व किसानों के विकास हेतु 6 सूत्री मांग हेतु असंगठित मजदूर ऑटो चालक की रिक्शा चालक धोबी मछुआरे चर्मकार बढ़ाई छैला बाबू की चालक व सभी प्रकार के मैकेनिक वस्तुओं को क्षतिपूर्ति देने बाबत ₹50000 खाते में डाले जाए इसके सहित 6 सूत्री मांगों को लेकर हस्ताक्षर अभियान एवं जन जागरण किया गया बिलासपुर विधानसभा में इस जन-जागरण हस्ताक्षर अभियान में प्रमुख रूप से जीने के संयोजक पल्लव धार , सुरेश पटेल , भागीरथी केवट , देवीचरण निषाद , छोरा यादव , बच्चन बाई निषाद सहित भाजपा के कार्यकर्ता गण उपस्थित थे।


No comments:
Post a Comment