दो बाइक में भिड़ंत, एक की मौत, एक घायल - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Wednesday, July 28, 2021



दो बाइक में भिड़ंत, एक की मौत, एक घायल

बिलासपुर से राकेश खरे की रिपोर्ट 

'हमसफर मित्र न्यूज' 


बिलासपुर दो बाइक के बीच आमने सामने भिड़ंत होने से एक युवक की मौत हो गई। वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया है। उसे इलाज के लिए सिम्स में भर्ती कराया गया है। सरकण्डा थाने के प्रधान आरक्षक नरेन्द्र डिक्सेना ने बताया, ग्राम बिजौर निवासी 34 वर्षीय अनिल सूर्यवंशी पिता कलानंद सूर्यवंशी नगर निगम सफाई ठेकेदार के पास काम करते थे। रोज की तरह मंगलवार की सुबह वह काम करने शहर आए थे। काम खत्म करने के बाद सुबह 11.30 बजे बाइक क्रमांक सीजी 10 एएन, 2633 में सवार होकर घर लौट रहे थे। लोयला स्कूल के पास सामने से तेज रफ्तार बाइक क्रमांक सीजी 10 जेएन, 2904 सवार कवर्धा बरहट्टा निवासी कन्हैया चंद्राकर ने टक्कर मार दी। हादसे में अनिल सूर्यवंशी की मौत हो गई।

No comments:

Post a Comment