भूस्खलन में मृत कोरबा के माटी पुत्र लेफ्टिनेंट अमोघ बापट को जिला प्रशासन कलेक्टर ने दी श्रद्धांजलि - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Wednesday, July 28, 2021

 

भूस्खलन में मृत कोरबा के माटी पुत्र लेफ्टिनेंट अमोघ बापट को जिला प्रशासन कलेक्टर ने दी श्रद्धांजलि

कोरबा से 'बालकृष्ण राय सागर' की रिपोर्ट 

'हमसफर मित्र न्यूज' 


कोरबा : कलेक्टर रानू साहू ने हिमांचल प्रदेश में भू स्खलन में मृतक लेफ़्टिनेंट अमोघ बापट को ज़िला प्रशासन की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित करने आज सुबह दर्री स्थित मुक्तिधाम पहुँची स्वर्गीय बापट के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित कर बापट परिवार के प्रति अपनी गहरी समवेदना प्रकट की और ईश्वर से स्वर्गीय अमोघ की पुण्य आत्मा की शांति की प्रार्थना की । हिमांचल प्रदेश में पिछले दिनो हुई भू- स्खलन की प्राकृतिक आपदा में भारतीय नौ सेना के लेफ़्टिनेंट अमोघ बापट का दुःखद निधन हो गया कोरबा दर्री कालोनी निवासी स्वर्गीय अमोघ का आज दर्री मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार किया गया।


इस दौरान बापट को पुलिस दल द्वारा गार्ड आफ़ आनर दिया गया।इस दौरान महापौर राजकिशोर प्रसाद, नगर निगम सभापति श्याम सुंदर सोनी, ज़िला पंचायत सीईओ कुंदन कुमार, पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल, आयुक्त नगर निगम कुलदीप शर्मा सहित पुलिस और नौ सेना के अधिकारी और जवान भी मौजूद रहे और दिवंगत बापट को अपनी श्रधांजलि अर्पित की।

No comments:

Post a Comment