कोरोनाकाल में कांग्रेस ने की देश की अनुपम सेवा - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Monday, July 5, 2021



 कोरोनाकाल में कांग्रेस ने की देश की अनुपम  सेवा

- कांग्रेस के कार्यकर्ता दे रहे कोरानाकाल में अहम योगदान, लोगों को उपलब्ध करवा रहे है निशुल्क दवाईयां

- बागपत कांग्रेस के जिला महासचिव प्रमोद गोस्वामी समाजसेवा के क्षेत्र में एक बड़ा चेहरा है

बागपत, उत्तर प्रदेश। 'विवेक जैन' की रिपोर्ट 

'हमसफर मित्र न्यूज' 


बागपत। देश की आजादी के लिये अनगिनत कुर्बानियां देने वाली देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस ने कोरानाकाल में जिस प्रकार लोगों को सहायता प्रदान की है उसकी जितनी प्रशंसा की जाय कम है। कोरोना संक्रमण के प्रारम्भ से ही कांग्रेस के कार्यकर्ता सामर्थ्य के अनुसार तन-मन-धन से देश के लोगों की सहायता कर रहे है। लोगों को निशुल्क दवाईयां उपलब्ध कराने के साथ-साथ उनको उचित चिकित्सीय सेवा उपलब्ध कराने में अहम भूमिका निभा रहे है। बागपत कांग्रेस के जिला महासचिव प्रमोद गोस्वामी समाजसेवा के क्षेत्र में एक बड़ा चेहरा है। वह स्वयं गांव-गांव जाकर लोगों का हाल-चाल पूछ रहे हैं और दवाईयों का निशुल्क वितरण कर रहे है। प्रमोद गोस्वामी ने कहा है कि कांग्रेस हर दुख और परेशानी में देश की जनता के साथ कदम से कदम मिलाकर खड़ी है। कांग्रेस की महासचिव प्रियंका वाड्रा के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए बागपत के खेकड़ा ब्लाॅक में विभिन्न गांवों के प्रधानों को उनकी जीत की शुभकामनाओं का पत्र और निशुल्क कोरोना किट बागपत कांग्रेस के महासचिव द्वारा प्रदान की गयी। प्रमोद गोस्वामी ने कहा कि जनपद के सभी ग्राम प्रधानों से मिला जायेगा और उनको जीत का शुभकामना पत्र दिया जायेगा। बागपत जिला महासचिव ने जिन गांवों का आज दौरा किया उनमें सांकरौद, अब्दुलपुर, नूरपुर, घड़ी, सुभानपुर, डूंडाहेड़ा, फखरपुर, मुबारकपुर, फिरोजपुर, निरोजपुर आदि गांव शामिल थे। इस मौके पर नीतीश शर्मा, वेदपाल नेताजी, इंद्रजीत सिंह, अति कुमार त्यागी, गजेंद्र, सोमनाथ त्यागी, अनुज, कंवरपाल, मिंटू चौधरी, मनोज, सतपाल त्यागी, लोकेंद्र धामा, ब्रहमपाल आदि मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment