प्रदेश सचिव जुल्फिकार पहुँचे थाने कहा झूठा आरोप लगाकर राजनीतिक हत्या करने का प्रयास , निराधार आरोपो पर FIR की माँग किया..
नवागढ़ से 'पुष्पराज मराठा' की रिपोर्ट
'हमसफर मित्र न्यूज'
नवागढ़। रविवार को युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव जुल्फिकार ने सेक्टर 6 कोतवाली थाने पहुँचकर झूठे आरोप लगाने वालों के खिलाफ कार्यवाही की माँग कर आवेदन सौपा।
जुल्फिकार ने बताया उनकी माता बीमार है ऐसे झूठे आरोपो के खबरों से उनकी तबियत ओर बिगड़ सकती राजनीति खत्म करने के चक्कर मे झूठा आरोप लगाया व सभी अखबारों में मेरे नाम से छपवाया अब मैं उन लड़कों के खिलाफ कार्यवाही की माँग करता हु मेरे उनसे कभी कोई सम्पर्क नही रहा फिर भी उन्होंने मेरे नाम से आवेदन कर मेरी छवी खराब की अगर मेरी माता को कुछ भी होता है तो उसकी जिम्मेदारी अश्विन व उनके साथियों की होगी..,



No comments:
Post a Comment