मौसम : आगामी पांच दिनों में मध्यम से भारी वर्षा की संभावना - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Tuesday, July 27, 2021



 मौसम : आगामी पांच दिनों में मध्यम से भारी वर्षा की संभावना

अविनाश राजपूत की रिपोर्ट 

'हमसफर मित्र न्यूज' 


रायपुर । मौसम केन्द्र रायपुर सें मिली मध्यम अवधि मौसम पूर्वानुमान के अनुसार अगले पांच दिनों में जशपुर जिले के अधिकांश स्थानों पर मध्यम वर्षा के साथ 31 जुलाई को भारी वर्षा की संभावना है सुबह की हवा में 91-97 प्रतिशत आर्द्रता तथा दोपहर 73-85प्रतिशत आर्द्रता होने के साथ-साथ अधिकतम तापमान 25.0-27.0 डि.से. एवं न्यूनतम तापमान 22.0-23.0 डि.से. रहने की सम्भावना है और वहीं हवाओं के दक्षिणपश्चिमी दिशाओं से 7-8 कि.मी.प्रति घण्टे की गति से चलने की सम्भावना है ।

कृषि मौसम विशेषज्ञ श्री शिव कुमार भुआर्य बताया गया की अभी फसल ब्यासी अवस्था पर है जहां पर्याप्त पानी न हो वहा खेतो में पानी रोके तथा भारी वर्षा की संभावनाओं को देखते हुए रोपा किए गए खेतों में लगभग 5 सेमी पानी रोक कर रखें । अधिक पानी भरकर रखने से कन्सों की संख्या प्रभावित होती हैं भारी वर्षा वाले दिनों में किसी भी प्रकार की खाद एवं कृषि रासायनों के उपयोग से बचें । वर्षा पश्चात् मक्का, एवं मुंगफली की फसलों में खरपतवार नियंत्रण के साथ मिट्टी चढ़ाने का कार्य करें । भारी वर्षा की पूर्वानुमान वाले दिनों में पशुओं को नदी पहाड़ी या खाई वाली क्षेत्रों में न जाने दे घर पर ही चारे की व्यवस्था करे तथा गरज चमक के दौरान कृषक उंचे पड़ो तथा पानी भरे स्थानों के पास न रहें यथा संभव सुरक्षित स्थानों पर रहें ।

No comments:

Post a Comment