अखिलेश और काजल की जोड़ी बवाल मचाते हुए नजर आएगी वीनू क्रॉक्स के रैप सॉन्ग पर - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Thursday, July 29, 2021



अखिलेश और काजल की जोड़ी बवाल मचाते हुए नजर आएगी वीनू क्रॉक्स के रैप सॉन्ग पर

 अखिलेश पाण्डेय फिल्म अभिनेता: 

'हमसफर मित्र न्यूज' 


कामना फिल्म्स के यूट्यूब चैनल पर वीनू क्रॉक्स के द्वारा गाया गया छत्तीसगढ़ी रैप सॉन्ग 30 जुलाई को रिलीज किया जा रहा है इस गाने में अखिलेश और काजल की जोड़ी बवाल मचाते हुए नजर आएगी आपको बता दें कि यह छत्तीसगढ़ी गानों में एक तरह का नया प्रयोग है और युवा वर्ग को यह प्रयोग जरूर आकर्षित करेगा इस गाने के निर्माता दरस विश्वकर्मा ने बताया कि अब तक छत्तीसगढ़ में रोमांटिक सॉन्ग ही चल रहे थे और अब वह ट्रेंड बदलने का प्रयास कर रहे हैं कि दर्शकों को कुछ अच्छा और नया देखने और सुनने को मिले उन्होंने बताया कि वीनू क्रॉक्स ने बहुत ही शानदार गीत लिखा था और बहुत ही अलग अंदाज में उन्होंने इस गाने को गाया है इसके अलावा अखिलेश व काजल की जोड़ी ने इस गाने में अपने दमदार अभिनय से और भी मजेदार बना दिया है और उनका काम दर्शकों को बहुत पसंद आने वाला है क्योंकि इस गाने में अखिलेश और काजल दोनों ने अपना एक अलग अंदाज दिखाया है . आपको बता दें की काजल और अखिलेश बिल्कुल नए अवतार में दिखाई देंगे इस गाने के कोरियोग्राफर मनोजदीप असिस्टेंट कोरियोग्राफर दीपक बंजारे है. मेकअप आर्टिस्ट आंचल सिंह है इस गाने के संदर्भ में जब हमने अखिलेश से बात की तब उन्होंने बताया कि यह गाना विशेष तौर पर छत्तीसगढ़ के युवा वर्ग के लिए बनाया गया है और इस गाने को सुनने के बाद छत्तीसगढ़ में एक नया ट्रेंड आएगा। 

No comments:

Post a Comment