भा.ज.पा.सांस्कृतिक प्रकोष्ठ जिला बेमेतरा द्वारा मारो मंडल में हुआ वृक्षारोपण
बेमेतरा से अमर तिवारी की रिपोर्ट
'हमसफर मित्र न्यूज'
नवागढ़ ब्रेकिंग- भारतीय जनता पार्टी प्रदेश सांस्कृतिक प्रकोष्ठ संयोजक मा.राजेश अवस्थी जी एवं भा.ज. पा.जिला अध्यक्ष बेमेतरा मा. ओमप्रकाश जोशी जी एवं बेमेतरा प्रभारी तामेश्वर तिवारी जी के निर्देशानुसार बेमेतरा के समस्त मंण्डलों मे वृक्षा रोपण 1जुलाई से 6 जुलाई तक किया जाना तय हुआ है अतः भा.ज.पा. सांस्कृतिक प्रकोष्ठ जिला बेमेतरा संयोजक रामानन्द त्रिपाठी द्वारा बेमेतरा के 10 मंण्डलों मे प्रभारी बनाया गया है इसी तारतम्य में मारो मंडल के ग्राम संबलपुर में दिलीप जायसवाल मीडिया प्रभारी सांस्कृतिक प्रकोष्ठ जिला बेमेतरा को नवागढ़ एवं मारो मंण्डल के प्रभारी बनाया गया उक्त कार्यक्रम में शामिल हो कर वृक्षारोपण कराया गया जिसमें नीलगिरी, अशोक वृक्ष, अमरूद, नीम, बेल आदि के पेड़ लगाए गए इस कार्यक्रम शंकर सिंह वर्मा अमोरा वाले बीजेपी बूथ प्रभारी, सुभाष सोनी भाजपा किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष ,जनक राम साहू कृषक कवरा जेवरा, हनुमान प्रसाद तिवारी सदस्य सांस्कृतिक प्रकोष्ठ ,सेवक राम साहू ग्राम कवरा जेवरा सदस्य सांस्कृतिक प्रकोष्ठ द्वारा शामिल हो कर वृक्षारोपण का कार्य संपादित किया गया। साथ ही इस रोपे गए पौधे को आजीवन पोषित करने का संकल्प भी लिया गया।


No comments:
Post a Comment