मंगेतर की बेहरमी से हत्या करने वाले आरोपी युवक गिरफ्तार , भेजा गया रिमांड पर। - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Friday, July 9, 2021



मंगेतर की बेहरमी से हत्या करने वाले आरोपी युवक गिरफ्तार , भेजा गया रिमांड पर।

'हमसफर मित्र न्यूज' 


रायगढ़। लैलूंगा थाना क्षेत्र के ग्राम राजगांव से कोडासिंया रोड़ के बीच मिली युवती के शव की गुत्थी सुलझ गयी है। युवती का हत्यारा उसका मंगेतर ही निकला। पुलिस ने जिले के विभिन्न ठिकानों में दबिश देकर आरोपी हत्यारे को गिरफ्तार कर रिमांड पर जेल भेज दिया है ।

   दिनांक 08 जुलाई को थाना लैलूंगा क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम राजगांव और कोडासिंया रोड़ के बीच ग्राम सरडेगा की शिवकुमारी पैंकरा  का शव मिलने की सूचना मृतिका के पिता मनबोध पैंकरा ने थाना प्रभारी लैलूंगा को दिया गया। सूचना पर थाना प्रभारी लैलूंगा मौके पर पहुंचे, घटना की सूचना मिलते ही सायबर सेल, FSL टीम तथा पुलिस डॉग को रायगढ़ से रवाना होने का निर्देश दिये । घटनास्थल पहुंचकर जांच कर रही पुलिस टीम को सूचनाकर्ता मृतिका के पिता ने बताया कि उसकी लड़की शिवकुमारी एवं आजाद पैंकरा पिता शेखर निवासी राजपुर के बीच प्रेम संबंध चल रहा था। दोनों शादी करने वाले थे। पिछले दो साल से मृतिका और आजाद पैंकरा एक साथ रहते थे। 

 07 जुलाई को आजाद पैंकरा मोटर सायकल में शिवकुमारी को साथ लेकर सरडेगा से अपने गांव राजगांव शादी घर लेकर गया था, और 08 जुलाई के सुबह शिवकुमारी का शव राजगांव से कोडासिंया रोड़ के पास खेत पडा मिला, शिवकुमारी के सिर को पत्थर से मारकर कुचलने तथा गर्दन में नाखून से दबाने के निशान थे। घटना के संबंध में थाना प्रभारी द्वारा अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया था। संदेही आजाद पैंकरा घटना के बाद से नदारद था । रायगढ़ जिले के सभी थानों में संदेही के हुलिया के आधार पर नाकाबंदी एवं सघन  चेकिंग हेतु आदेश दिया गया। आरोपी के पूंजीपथरा के आसपास होने की जानकारी मिलने पर तत्परता से पुलिस टीम संदेही को हिरासत में लेने में सफलता हुई । संदेही आजाद पैंकरा को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर वह अपराध करना स्वीकार करते हुए बताया कि मृतिका शिवकुमारी अन्य लड़कों से मोबाइल में बातचीत करती थी,जो उसे बर्दाश्त नहीं हुआ और उसकी घटनास्थल पर गला दबाकर सिर और सीने में पत्थर से कुचल कर हत्या कर दिया । आरोपी से मृतिका की मोबाइल, मोटरसाइकिल एवं घटना में प्रयुक्त सामान वजह सबूत जप्त किया गया है । गिरफ्तार आरोपी आजाद पैंकरा पिता शेखर पैंकरा को आज दोपहर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया । 

No comments:

Post a Comment