युवती से एक रात में 3 जगह 7 दरिंदों ने किया दुष्कर्म, घायल अवस्था में पटक कर भाग गए आरोपी
'हमसफर मित्र न्यूज'
अलवर। परीक्षा देने अलवर आई कॉलेज छात्रा से गैंगरेप के सभी आरोपी अभी पकड़े भी नहीं गए। इससे पहले गैंगरेप का शर्मसार करने वाला एक और मामला सामने आया है। एमआईए थाना इलाके की रहने वाली 19 साल की युवती से एक ही रात में तीन अलग-अलग जगहों पर 7 दरिंदों ने गैंगरेप किया। घटना 4 जुलाई की है। एमआईए थानाधिकारी वीरेंद्र यादव ने बताया कि 5 जुलाई को एक व्यक्ति ने इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में बताया कि 4 जुलाई की रात परिवार के सभी लोग घर पर सोए हुए थे। इसी बीच रात करीब 11:30 बजे उसकी बहन परिवार वालों को बिना बताए गाय को बांधने के लिए घर से बाहर चली गई। इस दौरान ताहिर पुत्र अली मोहम्मद अपने साथियों सद्दाम व साजिद के साथ रास्ते में शराब पी रहा था। इन तीनों ने उसकी बहन को पकड़ लिया और उसका मुंह बंदकर एक घर के अंदर ले गए। वहां तीनों आरोपियों ने उससे गैंगरेप किया। इसके बाद वे दरिंदे उसे बोलेरो गाड़ी में पटक कर एमआईए में सांखला गांव ले गए। वहां ताहिर व उसके दोस्त वसीम पुत्र जमरदीन एवं परवेज पुत्र ममरेज ने उसके साथ गैंगरेप किया।
बाद में उसी रात यह आरोपी उसे दिवाकरी गांव ले आए। यहां एक मकान में चतर कुम्हार व अरमान पुत्र समसुदीन नामक युवक ने उसके साथ गैंगरेप किया। इसके बाद में आरोपी उसकी बहन को घायल अवस्था में गांव बहाला में र्इंट भट्टों के पास पटककर चले गए। पीड़ित युवती जैसे-तैसे अपने घर पहुंची और परिवार वालों को सारी घटना बताई। एमआईए थानाधिकारी ने बताया कि 7 आरोपियों के खिलाफ गैंगरेप का मामला दर्ज किया है। मामले की जांच सीओ दक्षिण ओमप्रकाश मीणा को सौंपी गई है। वहीं जांच अधिकारी सीओ दक्षिण ने बताया कि पीड़ित युवती की मेडिकल जांच करवाया गया है। आरोपियों की भी तलाश की जा रही है।
'दैनिक नवज्योति' से साभार

No comments:
Post a Comment