साहित्य काव्य शोभा पत्रिका का विमोचन पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने किया - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Wednesday, July 28, 2021



साहित्य काव्य शोभा पत्रिका का विमोचन पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने किया

बिलासपुर से राकेश खरे की रिपोर्ट 

'हमसफर मित्र न्यूज' 

**************************

आज होटल हैवंस पार्क बिलासपुर में श्रीमती शोभा त्रिपाठी के द्वारा लिखित काव्य शोभा काव्य संग्रह पत्रिका का विमोचन मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ शासन के पूर्व मंत्री माननीय अमर अग्रवाल जी के द्वारा किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती रश्मि लता मिश्रा जीडी फाउंडेशन अध्यक्ष तथा विशिष्ट अतिथि भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री रामदेव कुमावत जी श्रीमती शोभा त्रिपाठी जी मंच में उपस्थित थी मुख्य अतिथि अमर अग्रवाल जी के  द्वारा दीप प्रज्वलन किया गया तत्पश्चात श्रीमती रश्मि लता मिश्रा के द्वारा सरस्वती वंदना का पठन किया गया मुख्य अतिथि द्वारा वर्षा अवस्थी मयंक मणि दुबे सुनील मिश्रा रश्मि लता मिश्रा शोभा त्रिपाठी इन सभी साहित्यकारों का सम्मान किया गया इस कार्यक्रम में ज्ञान अवस्थी जी अरविंद दीक्षित जी राजेश मिश्रा निशेष वर्मा कुश श्रीवास्तव एम एल मिश्रा अशोक त्रिपाठी अभिषेक त्रिपाठी विष्णु गुप्ता गणेश अग्रवाल श्रीमती मनोरमा मिश्रा पूर्व पार्षद श्रीमती उषा मिश्रा श्रीमती अनामिका त्रिपाठी पूनम शुक्ला श्रीमती मीनू दुबे डॉक्टर संजना तिवारी हनसा सेलारका श्रवण कुमार शर्मा रोहित मिश्रा रोशन सिंह लाला भाभा आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि माननीय अमर अग्रवाल जी का अशोक त्रिपाठी परिवार के द्वारा साल श्रीफल एवं प्रतीक चिन्ह से सम्मान किया गया मंच का संचालन श्रीमती दिव्या चतुर्वेदी एवं राजेश मिश्रा के द्वारा किया गया आभार प्रदर्शन श्रीमती शोभा त्रिपाठी के द्वारा किया गया। 

No comments:

Post a Comment