कर्नाटक के नए सीएम बसवराज बोम्मई बने , राज्यपाल ने दिलाई शपथ - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Wednesday, July 28, 2021

 

कर्नाटक के नए सीएम बसवराज बोम्मई बने , राज्यपाल ने दिलाई शपथ

'गौतम बोन्दरे' की रिपोर्ट 

'हमसफर मित्र न्यूज' 


बसवराज बोम्मई को बुधवार को कर्नाटक के 23वें मुख्यमंत्री पद की राजभवन में सुबह 11 बजे बोम्मई ने मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई गई।राज्यपाल थावरचंद गहलोत ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ लेने से पहले उन्होंने कहा कि आज हम एक कैबिनेट बैठक करेंगे, इसके बाद एक वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक की जाएगी जिसमें राज्य में कोविड और बाढ़ की स्थिति की समीक्षा होगी। राज्य सरकार में दूसरे नंबर के नेता बोम्मई लिंगायत समुदाय से आते हैं।येदियुरप्पा सरकार में गृह, कानून, संसदीय मामलों एवं विधायी कार्य मंत्रालयों की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। येदियुरप्पा की तरह बोम्मई में प्रभावशाली एवं ताकतवर लिंगायत समुदाय से आते हैं। उन्हें येदियुरप्पा का करीबी एवं विश्वासपात्र माना जाता है। इनके पिता एसआर बोम्मई भी कर्नाटक के सीएम रह चुके हैं। बोम्मई दो बार विधान परिषद (एमएलसी) सदस्य और तीन बार विधानसभा के सदस्य (एमएलए) चुने गए। 

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट के माध्यम से कहा है कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर बसवराज बोम्मई को बधाई. उनके पास विधायी और प्रशासनिक कामकाज का लंबा अनुभव है. मुझे उम्मीद है कि राज्य में हमारी सरकार द्वारा किए गए असाधारण कार्य को वह आगे बढ़ाएंगे। उन्हें बेहतरीन व सार्थक कार्यकाल की बधाई। कर्नाटक में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बसवराज बोम्मई की राज्य के अगले मुख्यमंत्री के रूप में नियुक्ति का जश्न मनाया।

No comments:

Post a Comment