मध्य प्रदेश के शराब तस्करी 54 पाव शराब के साथ गिरफ्तार - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Tuesday, July 27, 2021

 

मध्य प्रदेश के शराब तस्करी 54 पाव शराब के साथ गिरफ्तार 

बिलासपुर से राकेश खरे की रिपोर्ट 

'हमसफर मित्र न्यूज' 


बिलासपुर। मध्य प्रदेश से शराब तस्करी कर बिक्री करने वाला आरोपी चढा सरकंडा पुलिस के हत्थे। 54 पाव देशी मदिरा एवं 1000/- रू० नगदी के साथ आरोपी को किया गया गिरफ्तार। > परिवहन में प्रयुक्त एक्टीवा को पुलिस टीम ने किया जप्त |

नाम आरोपी:- मनीष मलघानी पिता त्रिलोक मलघानी उम्र 22 वर्ष सा० तेली पारा गली नं० 2 सिटी कोतवाली जिला बिलासपुर। 

जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार झा के द्वारा पूर्व में जिले के सभी थाना प्रभारीयों की मिटींग लेकर जिले में अवैध व्यापार करने वालों की पता साजी कर कार्यवाही करने के निर्देश प्राप्त हुए थे इसी क्रम में आज दिनांक 26.07.2021 को मुखबीर द्वारा सूचना मिला कि एक व्यक्ति एक्टीवा में दीगर प्रांत मध्य प्रदेश की शराब को लिंगियाडीह में बिकी हेतु परिवहन कर रहा है कि सूचना तत्काल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री उमेश कश्यप, नगर पुलिस अधीक्षक सरकंडा श्रीमति निमिषा पाण्डेय को दी गई जिसपर अधीकारीयों द्वारा तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश प्राप्त हुए जिसपर थाना प्रभारी सरकंडा जय प्रकाश गुप्ता के नेतृत्व में तत्काल टीम गठीत कर मुखबीर के बताये पते पर पहुंचकर घेराबंदी किये एक व्यक्ति एक्टीवा में सफेद रंग की बोरी में सामान लेकर जाते दिखा जिसे पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया गया जो पुलिस टीम को देखकर भागने की फिराक में था जिसे पुलिस टीम द्वारा दौड़ाकर पकड़ा गया नाम पता पुछने पर अपना नाम मनीष मलघानी निवासी तेलीपारा बताया एक्टीवा में रखे बोरी को चेक करने पर 54 पाव देशी मदिरा जो कि मध्य प्रदेश की मदिरा होना पाया गया । पुलिस टीम द्वारा पुछताछ करने पर आरोपी ने दीगर प्रांत मध्य प्रदेश की मदिरा को बिकी हेतु परिवहन करना स्वीकार किया आरोपी के विरुध्द अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया आरोपी के कब्जे से 54 पाव देशी मदिरा, 1000/- रू० नगदी संहित शराब परिवहन में प्रयुक्त एक्टीवा क० सीजी 10 ई पी 0649 को जप्त किया गया आरोपी के द्वारा अपराध घटित करना पाये जाने से आरोपी को विधिवत गिरफ्तार किया गया।

No comments:

Post a Comment