नवागढ़ में मनाया गया कारगिल विजय दिवस
नवागढ़ से दुजेय साहू की रिपोर्ट
'हमसफर मित्र न्यूज'
नवागढ़ । कारगिल की जंग में भारत को मिली सफलता को 22 साल हो गए हैं। भारतीय सेना के शौर्य और पराक्रम का प्रतीक कारगिल विजय दिवस हर साल 26 जुलाई को मनाया जाता है। साल 1999 में कारगिल युद्ध में देश के वीर-जवानों ने पाकिस्तान को धूल चटा दी थी। कारगिल विजय दिवस के मौके पर देशवासी अपने प्राणों की आहुति देकर भारत माता की रक्षा करने वाले वीर जवानों को याद करते हैं और उन्हें श्रद्धाजंलि देते है। कारगिल युद्ध में भारतीय सैनिकों ने अपने अदम्य शौर्य और वीरता का परिचय देते हुए पाकिस्तान के करीब 3 हजार सैनिकों को मार गिराया था। यह युद्ध 18 हजार फीट की ऊंचाई पर लड़ा गया था।
इस युद्ध के दौरान भारतीय सैनिकों को कई बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। पाकिस्तानी सैनिक ऊंची पहाड़ियों पर थे और हमारे वीर-जवानों को रात भर में चढ़ाई कर पहुंचना था। यह युद्ध 60 दिनों तक चला था और आखिर में पाकिस्तान को मुंह के बल गिरना पड़ा था।
कारगिल विजय दिवस के इस खास मौके को नवागढ़ की आम जनता द्वारा वीर सूरमाओं को श्रद्धांजलि दी गयी साथ ही देशभक्ति गीत भी गाये गए गुरुकुल विद्यालय सुकुलपारा के संचालक राजेश दीवान द्वारा विचार रखा गया कि हम हमारे नवागढ़ में कारगिल विजय दिवस मनाएं इस विचार को साकार रूप देने में शिशु मंदिर के आचार्य दिलीप जायसवाल, विवेकानंद विद्यालय के संचालक विरेन्द्र जायसवाल, मिलाप राम साहू (शिक्षक),भूपेंद्र सेन , आदि की महती भूमिका रही उक्त अवसर पर नगर के वृद्धजन नंद गुप्ता , सुखनंदन सोनी (से.नि.शिक्षक) , सरदार जी आदि सहित पन्नालाल मंडावी (शिक्षक) , महेंद्र कुमार साहू (शिक्षक) ,रामभरोस सिन्हा, साथ ही छोटे- छोटे बच्चे तन्मय, धनंजय, पूर्वी आदि के द्वारा वीरों को श्रद्धांजलि दी गयी।
No comments:
Post a Comment