पुलिस द्वारा ताबड़तोड़ कार्रवाई अवैध कच्ची महुआ शराब जप्त 2 आरोपी गिरफ्तार - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Wednesday, July 7, 2021

 

पुलिस द्वारा ताबड़तोड़ कार्रवाई अवैध कच्ची महुआ शराब जप्त 2 आरोपी गिरफ्तार

कोरबा से नीलकुमार पटेल की रिपोर्ट 

'हमसफर मित्र न्यूज' 


करतला -श्रीमान भोजराम पटेल महोदय पुलिस अधीक्षक कोरबा के द्वारा अवैध जुआ शराब सट्टा के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्रवाई करने  हेतु निर्देशित करने पर श्रीमान कीर्तन राठौर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा श्रीमान योगेश साहू नगर  पुलिस अधीक्षक कोरबा के निर्देशन में थाना प्रभारी उरगा निरीक्षक विजय चेलक के नेतृत्व में आज दिनांक 7 7 2021 को उरगा पुलिस द्वारा अभियान चलाकर अलग-अलग मामलों में आबकारी एक्ट की कारवाही कर कुल 50 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त  किया गया दिनांक 7 7 2021 को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम चीतापाली में घोघरा नाला के किनारे आरोपी सुमरित लाल अवैध रूप से शराब बिक्री  करने की गरज से रखा है की सूचना पर उरगा पुलिस की टीम द्वारा मौके पर जाकर रेड किया जो आरोपी सुमरित लाल  पिता बंसीलाल  नागेशिया उम्र 24 वर्ष साकीन चीतापाली थाना उरगा जिला कोरबा के कब्जे से एक 35 लीटर क्षमता वाले नीला रंग के प्लास्टिक के जैरी कैन में भरा लगभग 30 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 3000 रुपए एवं आरोपी आनंद राम पिता मंगतूराम नागेशिय के कब्जे से एक 15 लीटर क्षमता वाले क्षमता वाले पिला रंग के प्लास्टिकप के जैरीकैन में भरा लगभग 15 लीटर एवं सुनहरे रंग के 5 लीटर क्षमता वाले प्लास्टिक के जैरीकैन में भरा लगभग 5 लीटर कच्ची महुआ शराब जुमला 20 लीटर हाथ भट्टी निर्मित कच्ची महुआ शराब कीमती 2000 रुपये को मुताबिक जब्ती  पत्रक के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया आरोपी का उक्तकृत्य अपराध धारा 34(2) आबकारी एकता का घटित करना पाए जाने से थाना उरगा के अपराध क्रमांक क्रमश; 249/2021 .250/2021 में  गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय भेजा गया है! उपरोक्त कार्यवाही मैं थाना प्रभारी उरगा  निरीक्षक विजय चेलक के नेतृत्व में ऊनि  रहसलाल डहरिया सउनि  राकेश गुप्ता प्र आरर रामपांडे आरक्षक 473 हितेश राव 615  प्रकाश कुमार चंद्रा आर 360 तस्लीम आरिफ आर528  विकास कोसले आर 704 कमल कंवर आर 730महासिंग  सिदार  प्रदीप यादव आर730 की सराहनीय भूमिका रही !

थाना उरगा क्षेत्र में अवैध जुआ सट्टा शराब की खरीदी  बिक्री एवं अपराधिक गतिविधियों के विरुद्ध थाना उरगा पुलिस के द्वारा लगातार कार्यवाही जारी रहेगी!

No comments:

Post a Comment