केन्द्र में मोदी सरकार द्वारा मनरेगा कार्य कोरोना महामारी के बीच लोगो को रोजगार के स्वरूप मनरेगा कार्य सुचारू रूप से संचालित करने पर मोदी जी का आभार ब्यक्त किया।।
बरतोरी से नरेश जायसवाल की रिपोर्ट
'हमसफर मित्र न्यूज'
बरतोरी। बड़े भैया डॉ. लक्ष्मण यादव जी जनपद सदस्य प्रतिनिधि बरतोरी बिल्हा के द्वारा मनरेगा कार्य का निरीक्षण किया गया जो ग्राम बरतोरी के खेमहई तालाब, कनेरही तालाब नाली साफ सफाई में कार्य चल रहा है। जिसमे यादव जी ने श्रमिक मजदूर से मुलाकात किया गया और मनरेगा कार्य में रोजगार सहायक से कहा गया कि किसी भी प्रकार राशि मे दिक्कत नही होनी चाहिए जिसमे रोजगार सहायक वेंकटेश्वर शर्मा, बिरेन्द्र कौशिक, गणेश कौशिक, दिनेश कोशले, व पंचगण उपस्थित रहे ।


No comments:
Post a Comment