लूटपाट की घटना:धान खरीदी केंद्र की प्रबंधक से बैग छीनकर भागे बाइकर्स - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Sunday, June 6, 2021

 

लूटपाट की घटना:धान खरीदी केंद्र की प्रबंधक से बैग छीनकर भागे बाइकर्स

पं. गणेशदत्त राजू तिवारी की रिपोर्ट 

'हमसफर मित्र न्यूज' 




मस्तुरीः धान खरीदी केंद्र की प्रबंधक का बैग छीनकर बाइक सवार भाग निकले। घटना पचपेड़ी थाना क्षेत्र की है। पुलिस को अभी तक लुटेरों का सुराग नहीं मिला है। ग्राम बहतरा निवासी रामेश्वरी साहू 32वर्ष बहतरा धान खरीदी केंद्र की प्रबंधक है। गुरुवार की दोपहर कार्यालयीन काम से लोहर्सी स्थित सहकारी बैंक गई थी। काम निपटाने के बाद शाम 4 बजे स्कूटी से गांव लौट रही थी।

जैतपुरी व सेमरा के बीच तालाब के पीछे बाइक सवार दो युवक आए। इनमें से पीछे बैठे युवक ने उनकी स्कूटी के हैंडल में लटका बैग छीन लिया। इससे प्रबंधक की स्कूटी अनियंत्रित होकर खेत में चली गई। जब तक संभलती तब तक बाइक सवारी युवक भाग निकले थे। बैग में मोबाइल, 7 हजार रुपए, कार्यालयीन दस्तावेज व पेन ड्राइव थे। उन्होंने घटना की शिकायत पचपेड़ी थाने में जाकर की। पुलिस ने मौके पर जाकर जांच शुरू की। पुलिस को संवरा गिरोह पर संदेह है। उनका दल बलौदा बाजार जिले की सीमा से लगे पचपेड़ी क्षेत्र में सक्रिय है। संदेहियों की तलाश चल रही है।

No comments:

Post a Comment