पुलिस को पीटा:डंडा छीना, हाथापाई की और ईंट फेंककर मारी
मस्तुरी से 'पं. गणेशदत्त राजू तिवारी' की रिपोर्ट
'हमसफर मित्र न्यूज'
मस्तुरी। गांव वालों से बेवजह गाली-गलौज कर रहे युवक को सूचना पर पकड़ने गई डॉयल 112 के सिपाही को उसने पीटा और ईंट फेंककर मारा। बाद में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। मामला मस्तूरी थाना क्षेत्र का है। मस्तूरी थाने के कांस्टेबल सुधीर कुजूर डॉयल 112 में पदस्थ है।
शनिवार को कोसमडीह से हेमसाय सोनी ने फोन कर बताया कि गांव का ओमप्रकाश रात्रे लोगों से गाली-गलौज कर रहा है। कांस्टेबल मौके पर गया और ओमप्रकाश से पूछताछ की तो उसने कांस्टेबल से भी गाली-गलौज शुरू कर दिया। डंडे को छीनकर हाथापाई करने लगा। छुड़ाने पर उसने दो बार ईंट फेंककर मारा। इससे कांस्टेबल को चोट लगी। कांस्टेबल से विवाद करते समय वहां पर मौजूद ग्रामीणों ने मदद नहीं की। कांस्टेबल ने खुद ही बचाव किया। अपना बचाव करते हुए किसी तरह से आरोपी ओमप्रकाश को कांस्टेबल सुधीर डायल 112 से मस्तूरी थाने लेकर आए। कांस्टेबल की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया है।
No comments:
Post a Comment