बॉस ने की रेप की कोशिश, बचाव में महिला ने चाकू से काट डालें प्रायवेट पार्ट - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Thursday, June 3, 2021

 

बॉस ने की रेप की कोशिश, बचाव में महिला ने चाकू से काट डालें प्रायवेट पार्ट 

फिर बॉस अस्पताल और महिला पहुंचे थाने

'हमसफर मित्र न्यूज' 


मेड्रिड। स्पेन में एक महिला ने बलात्कार की कोशिश करने वाले अपने बॉस को ऐसा सबक सिखाया है, जिसे वो जिंदगी भर नहीं भूल पाएगा. महिला बार्सिलोना स्थित एक बार में काम करती है. पुलिस के मुताबिक, बार के मालिक ने महिला को अकेला पाकर उसे अपनी हवस का शिकार बनाने का प्रयास किया था. हालांकि, महिला किसी तरह उसके चंगुल से निकलने में कामयाब रही और जाते-जाते उसे ऐसा जख्म भी दे दिया, जिसे वह शायद ही कभी भूल पाए.

 
बांग्लादेश का रहने वाला है आरोपी 

‘द सन’ में छपी खबर के अनुसार, आरोपी बार मालिक की उम्र 35 वर्ष के आसपास है और वह मूल रूप से बांग्लादेश का रहने वाला है. घटना मंगलवार तड़के सुबह 2 बजे के आसपास हुई. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि बार के मालिक ने उसके साथ बलात्कार का प्रयास किया था. अपने बचाव में उसने आरोपी पर चाकू से हमला बोला, जिसमें उसका प्राइवेट पार्ट कटकर अलग हो गया. इसके बाद महिला वहां से भाग निकली.


बॉस खुद पहुंचा अस्पताल

घटना के बाद आरोपी अपना कटा हुआ प्राइवेट पार्ट लेकर खुद अस्पताल पहुंच गया था, ताकि उसे सर्जरी करके फिर से जोड़ा जा सके. हालांकि, अभी यह साफ नहीं हो सका है कि सर्जरी सफल हुई या नहीं. पुलिस का कहना है कि पीड़ित महिला का बयान दर्ज कर लिया गया है और उसके आधार पर जांच जारी है. पुलिस चीफ ऑस्कर कैररेस ने कहा कि फिलहाल कुछ भी कहना मुश्किल है. जांच पूरी होने के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि महिला के आरोपों में कितनी सच्चाई है.


काफी समय से कर रहा था प्रताड़ित

पुलिस चीफ ने बताया कि आरोपी की स्थिति में सुधार होने के बाद उससे पूछताछ की जाएगी. महिला का कहना है कि उसने सेल्फ डिफेंस में यह कदम उठाया. वहीं, पुलिस सूत्रों का कहना है कि पीड़ित महिला को आरोपी लंबे समय से प्रताड़ित कर रहा था. कई मौके पर उसने पीड़िता का यौन शोषण भी किया था. घटना के बाद महिला ने खुद पुलिस स्टेशन पहुंचकर अधिकारियों को सबकुछ बताया था.


'साभार' 

No comments:

Post a Comment