स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. बाबा एवं नगर विधायक नें दी सभापति को बधाई और शुभकामनाएँ...
गौरहा नें कहा:- जनसेवा ही मेरे जीवन का प्रथम उद्देश्य...
बिलासपुर। संजय मिश्रा
'हमसफर मित्र न्यूज'
बिलासपुर जिला पंचायत सभापति अंकित गौरहा नें अपना जन्मदिन बहुत ही सादगी से मनाया, रायपुर में मंत्री टी.एस. सिंहदेव के निवास पहुंचकर उनका आशीर्वाद व स्नेह लिया, इस दौरान बिलासपुर विधायक शैलेष पाण्डेय, प्रदेश कांग्रेस सचिव पंकज सिंह, युवा कांग्रेस नेता आशीष अवस्थी विशेष रूप से मौजूद रहे, टी.एस. बाबा नें अंकित गौरहा को जनता की सेवा करनें के साथ ही सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का अविस्मरणीय कार्य के लिए अपना अमूल्य आशीर्वाद दिया, तथा सभी नें सभापति के लिए ईश्वर से यश और कीर्ति का वरदान मांगा।
अंकित गौरहा ने बताया कि प्रदेश स्वास्थ्य मंत्री ने मुलाकात के दौरान आशीर्वाद के साथ ही बड़ी जिम्मेदारी दी है। इस जिम्मेदारी को शासन प्रशासन के दिशा निर्देश में हर संभव पूरा करूंगा। बाबा ने कहा कि सरकार की जनहितकारी योजनाओं को सर्व समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना है।
गौरहा ने कहा कि मैं भगवान का शुक्रगुजार हूं की मेरे परिजनों,दोस्तों और कांग्रेसजनों मेरे इस दिन विशेष को याद रखकर शुभकामनाएं दी उन्होंने सभी को सहृदय धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया। बेलतरा क्षेत्र के आम जनता से भी फोन पर आशीर्वाद लिया है। चूंकि प्रदेश कोरोना की मार से परेशान है। ऐसी सूरत में समर्थकों को किसी भी प्रकार के आयोजन के लिए मना कर दिया। साथ ही अपने साथियों को क्षेत्र की जनता की सेवा में हमेशा तत्पर रहने को कहा है। जनता ने भी फोन पर अपना स्नेह बरसाया है। इस दौरान सभी को कोरोना प्रोटोकाल का पालन करने निवेदन के साथ निर्देश भी दिया है।
No comments:
Post a Comment