संसदीय सचिव ने एक बार फिर सड़क दुर्घटना में घायलों को की मदद - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Saturday, June 5, 2021




 संसदीय सचिव ने एक बार फिर सड़क दुर्घटना में घायलों को की मदद 

नवागढ़ से दुजेय साहू की रिपोर्ट 

'हमसफर मित्र न्यूज' 





नवागढ़ :- संसदीय सचिव ने एक बार फिर इंसानियत का परिचय देते हुए सड़क दुर्घटना में घायलों को अपने फॉलो वाहन से अस्पताल भिजवाया है । संसदीय सचिव अपने तहत दौरा कार्यक्रम के अनुसार अपने निवास नवागढ़ से बेमेतरा की ओर जा रहे थे तभी बीच रास्ते धनगांव मोड़ के पास एक बाइक को दुर्घटनाग्रस्त  देखा जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे वहीं जबकि एक की मौत हो  चुका था , दुर्घटनाग्रस्त देख संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे ने मानवता का परिचय दिया और अपने फॉलो को रोक घायलों को फालो वाहन से जिला अस्पताल भिजवाया । वही एक मृत व्यक्ति को अस्पताल भेजने व्यस्था किया ।

इसी तरह एक बार और नवागढ़ के पास सड़क दुर्घटना में घायलों को मदद किया था। आज फिर मानवता का परिचय देते हुए सड़क दुर्घटना में घायलों को अपने गाड़ी से मदद पहुंच कर मानवता की मिशाल खड़ा किया। 

No comments:

Post a Comment