विश्व पर्यावरण दिवस पर बरगद के पेड़ लगा कर 'वंदना न्यूज' के सीईओ ने किया लोगों को जागरूक - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Saturday, June 5, 2021

 

विश्व पर्यावरण दिवस पर बरगद के पेड़ लगा कर 'वंदना न्यूज' के सीईओ ने किया लोगों को जागरूक 


मनितोष सरकार - (संपादक - 'हमसफर मित्र न्यूज) 






बिलासपुर, 5 जून शनिवार। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आज 'वंदना न्यूज' के सीईओ श्री भूषण श्रीवास एवं अशोक श्रीवास के द्वारा मोपका चिल्हाटी विवेकानंद रेसिडेंसी में शिव मंदिर के पास एक बरगद का पेड़ लगाया। सीईओ श्री भूषण श्रीवास ने लोगों से भी अपील की है कि आप सभी ने प्रति वर्ष कम से कम एक पेड़ लगा कर पर्यावरण को रक्षा करने का संकल्प लें और उस पेड़ को अपने औलादों की तरह देखभाल कर उसे बड़ा करने का भरपूर प्रयास करें। 


उन्होंने पिछले दिनों का याद करते हुए बताया कि कोरोना महामारी में सबसे ज्यादा मौत का जिम्मेदार था अॉक्सीजन, जो हमें पेड़ों से प्राप्त होता है। इसलिए अधिक से अधिक पेड़ लगाकर पर्यावरण को जीवित रखें और खुद भी जीवित रहे तथा भविष्यत को भी जीवित रखें।

No comments:

Post a Comment