भूपेश बघेल के आधे कार्यकाल के सफलता से एल्डरमैनों ने जताया खुशी - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Saturday, June 19, 2021



भूपेश बघेल के आधे कार्यकाल के सफलता से एल्डरमैनों ने जताया खुशी 

नवागढ़ से 'अमित जैन' की रिपोर्ट 

'हमसफर मित्र न्यूज' 


 नवागढ़-नगर पंचायत नवागढ़ के एल्डरमैन अमित जैन,रूप प्रकाश यादव,वीरेंद्र जायसवाल ने छत्तीसगढ़ में कांग्रेसी शासन काल के आधा कार्यकाल पूरा होने के उपलक्ष्य में आम जनता को केंद्र की मोदी सरकार की विफलता और राज्य की भूपेश सरकार के बेहतरीन आधे कार्यकाल की उपलब्धियों का बखान किया। छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल की सरकार को ढाई वर्ष पूर्ण हुए हैं । छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढ़िया लोगों की सरकार है जो जनता के हित में निष्ठा और ईमानदारी से काम कर रहे हैं। प्रदेश की मतदाताओं ने पहले ही भाजपा को 2018 के चुनाव में घर बिठा दिया है ऐसे में भाजपा का बयान हताशा से उभरने का उपक्रम हो सकता है l क्योंकि, पिछले 15 सालों में भाजपा की सरकार में विकास यात्रा के रथ पर सवार होकर गांव गांव शहर शहर भाजपा नेता और मंत्री घूमा करते थे ग्राम पंचायतों पर दबाव डालकर आदमी बटोरने का काम ग्राम पंचायत के सरपंच और सचिवों को होता था,छत्तीसगढ़ की जनता बेबस मन से 15 वर्षों के कुशासन को देखती रही l


डॉ रमन सिंह जी ने अपने कार्यकर्ताओं को  कहा था, 1 साल तक कमीशन लेना बंद कर दो फिर छत्तीसगढ़ में लगातार भाजपा की सरकार बनती रहेगी यह बयान काफी है पर कुछ बताना भी लाजमी होगा आप सब को स्मरण होगा की, भाजपा ने धान का समर्थन मूल्य 2100 रुपया और हर साल ₹300 बोनस देने का संकल्प लिया था पर चुनाव के समय ही बोनस देकर छत्तीसगढ़ के अन्नदाता किसानों को अंधी खाई में ढकेल दिया, परिणाम अनेकों किसानों ने आत्महत्या किया। केंद्र में मोदी सरकार बनते ही किसानों का धान 20-22 क्विंटल से घटाकर 10 क्विंटल कर दिया गया था,


यह भी हमें याद है। तब भूपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता दिल्ली कूच किए थे, तब दबाव में 14.80 क्विंटल धान दबाव में खरीदना पड़ा ।

हिंदुस्तान के इतिहास में नक्सली घटना के शिकार हमारे कांग्रेस नेता हुए झीरम घाटी की घटना , नाबालिक लड़कियों के साथ दुष्कर्म झलियामारी कांड , बालोद का आँखफोड़वा कांड, बिलासपुर का नसबंदी कांड, मदनवाड़ा में जवानों की शहादत, नक्सली वारदात चरम सीमा पर, शराबबंदी के बजाय सरकारी कर्मचारियों से शराब की दुकान चलाने का आदेश, चिटफंड घोटाला, नान और धान घोटाला, कई हजार युवती छत्तीसगढ़ से लापता l घरों में बिजली बिल ज्यादा आना पर भाजपा ने बिजली तिहार मनाया ?

भाजपा ने किसानों को हर साल बोनस नहीं दिया पर हर साल बोनस तिहार मनाया ?

पीडीएस कि चावल घोटाला होता रहा पर भाजपा ने चावल उत्सव मनाया ?

सरकारी खजानो का दुरुपयोग होता रहा और भाजपा पूरे 15 साल 12 महीने त्यौहार मनाती रही l उस समय लोग नारा दिया करते थे,

“ऐसा कोई सगा नहीं, जिसे भाजपा ने ठगा नहीं”

किसानों की आत्महत्या और नक्सली घटना में जवानों की शहादत रमन राज में ज्यादा हुए l  15 साल के राज करने का अध्याय सिर्फ 15 सीटो पर जनता ने समाप्त कर दिया।

जनप्रतिनिधियो ने कहा भुपेश बघेल की सरकार 

“सपनों और आकांक्षाओं की सरकार”

“आप सब की सरकार”

“हमारी सरकार, किसानों और गरीबों की सरकार”

“ढाई वर्ष की सरकार”

भूपेश है तो भरोसा है के नारे को पूरी तरह से साकार करता है,लोगो के जन अपेक्षा को पूरा करने वाली सरकार है।


2018 के विधानसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ को लूटने वाली भाजपा की सरकार को अभियान चलाकर जनता ने समेट कर रख दिया l तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने भरोसा किया और फिर पद यात्रा के माध्यम से जनहित के ज्वलंत समस्या को सदन से सड़क तक उठाने का काम किया गया परिणाम छत्तीसगढ़ में 70 सीटों पर कांग्रेस काबिज हुई l हाईकमान ने भूपेश बघेल को राज्य का मुख्यमंत्री बनाया और आज हम गर्व से कह सकते हैं की किसानों और गरीबों के अंतर्मन की पीड़ा को समझ कर कांग्रेस सरकार ने ऐसे ऐसे योजना और कार्यक्रम का आगाज किया जो पूरे देश ही नहीं दुनिया आज छत्तीसगढ़ को जानने के लिए उत्सुक है ऐसा कौन सा जादुई व्यक्तित्व है जिसके मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ विकास कर रहा है l पूरी दुनिया में आर्थिक मंदी का दौर चल रहा है ऐसे समय पर भी छत्तीसगढ़ आर्थिक रूप से मजबूत दिख रहा है नीति आयोग के रिपोर्ट और कई दर्जन राज्य सरकार को मिले पुरस्कार अपने आप में बया करने में काफी होगा l


No comments:

Post a Comment