राजू तिवारी असंगठित कामगार कांग्रेस उपाध्यक्ष पद पर हुआ नियुक्ति
'हमसफर मित्र न्यूज'
बिलासपुर, 19 जून शनिवार। असंगठित कामगार के प्रदेश अध्यक्ष आलोक पाण्डेय जी की अनुशंसा व अजय काले के मार्ग दर्शक में जिला उपाध्यक्ष के पद राजू तिवारी को असंगठित कामगार कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया। राजू तिवारी ने कहा मैं अपनी पूरी ईमानदारी से संगठन के लिए काम करूंगा और अपने दायित्व का निर्वहन करूँगा। पदभार के दौरान कांग्रेस के अमित पान्डेय एल्डरमैन मल्हार, उदय भार्गव, विजय नामदेव, राहुल तिवारी, सीता राम कैर्वत सहित कांग्रेसियों ने बधाई दिया।
इस अवसर पर 'हमसफर मित्र न्यूज' के सीईओ राहुल सरकार एवं संचालक /संपादक मनितोष सरकार एवं 'साइंस वाणी' समाचार समूह के प्रधान संपादक चुन्नू राम बंजारें जी ने भी राजू तिवारी को असंगठित कामगार कांग्रेस पद पर बिलासपुर जिला उपाध्यक्ष बनने पर अपने टीम की ओर से उन्हें आशिर्वाद प्रदान कर उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं दीं...,
राजू तिवारी जिलें के ऐतिहासिक नगर एवं मंदिरों का नगर कहें जाने वाले जिला मुख्यालय से 32 किमी दूर नगर पंचायत मल्हार का एक जाने माने पंडित एवं ज्योतिषी हैं, जिन्हें नगर के एक बहुप्रतीक्षित एवं सम्मानिय व्यक्ति के रूप में जाना जाता है। इन्हे पंडित जी भी कहा जाता है। इनका पुरा नाम पं. गणेशदत्त राजू तिवारी हैं और वह पत्रकार क्षेत्र में भी अग्रणी है। पं. गणेशदत्त राजू तिवारी जी महाराज का 'हमसफर मित्र न्यूज' में दैनिक राशिफल प्रसारित किया जाता है तथा समाचार के अलावा धार्मिक लेख भी प्रमुखता से प्रकाशित किया जाता है।
राजू तिवारी ने परिवार ना बसा कर अविवाहित रहकर जन सेवा को ही अपना परिवार माना है और जनताओं को मदद करने का प्रण लिया है। आज इन्हें उपाध्यक्ष पद मिलने पर मल्हार नगर के हर नागरिक नगर का गौरव महसूस कर रहे हैं और तारीफ करने में नहीं थक रहे हैं।
No comments:
Post a Comment