जोगी ने किसानों के धान खरीदी कर प्रदेश की पहचान बनाई,बीजेपी कांग्रेस ने शराब बेच कर - आशीष जैन - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Saturday, June 19, 2021



जोगी ने किसानों के धान खरीदी कर प्रदेश की पहचान बनाई,बीजेपी कांग्रेस ने शराब बेच कर - आशीष जैन

बीजेपी कांग्रेस एक सिक्के के दो पहलू - आशीष जैन

बेमेतरा से अमर तिवारी की रिपोर्ट 

'हमसफर मित्र न्यूज' 





जनता कांग्रेस के बेमेतरा जिला अध्यक्ष आशीष जैन ने बीजेपी कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार के ढाई साल पूरे होने पर बीजेपी नेता शराब बंदी को लेकर विधायक निवास घेरने नौटंकी कर रही,तो वहीं नवागढ़ विधायक प्रदेश के संसदीय सचिव ने बीजेपी पर अब तक शराब मोह नहीं छोड़ने की बात कह रहे,

लेकिन विधायक जी यह भूल गए है की जनता ने बीजेपी के झूठे वादों और शराब बेचने की सजा सुना दिया है,लेकिन कुर्सी में बैठने से पहले शराब बंदी पर कांग्रेस के वादों का क्या हुआ,जैन ने कहा

 दोनों राष्ट्रीय दल एक सिक्के के दो पहलू है,जैन ने कहा कि बीजेपी 15 साल सत्ता में रही और शराब दुकान का शासकीय करण कर दिया और वहीं दूसरी ओर कांग्रेस ने सत्ता पूर्व, हाथों में गंगाजल लेकर मां गंगा का अपमान किया और शराब की दुकान की जगह शराब की मंडी खोल ली, आज पूरे देश में छत्तीसगढ़ में शराब की खपत सर्वाधिक है ऐसे पहचान बीजेपी कांग्रेस ने देश में बनाई हैं, और आज छत्तीसगढ़ की भोली भाली जनता को गुमराह करने के लिए एक दूसरे का दिखावे का आरोप लगाकर अपने अपने राजनीतिक रोटी सेकने का असफल प्रयास कर रही है जिसे जनता भली-भांति देख समझ रही है जनता सबसे जवाब मांगेगी चाहे मोदी के साथ साल हो रमन सिंह के 15 साल या कांग्रेस के वर्तमान में ढाई साल का असफल कार्यकाल नेताओं को जनता को जवाब देना पड़ेगा

जैन ने कहा कि आज पूरे बेमेतरा जिले में शराब की दुकानों के अलावा अवैध रूप से शराब की गांव गांव में अघोषित दुकानें चल रही हैं आखिर किसके ?? संरक्षण में इस बात का भी जवाब नेताओं को जनता को देना होगा। 

No comments:

Post a Comment